जयपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए कांग्रेस के आरोपों को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सिरे से खारिज किया है. राठौड़ ने कहा ऑडियो को फैब्रिकेटेड किया जा सकता है लेकिन एविडेंस एक्ट में भी इससे कोई एविडेंस नहीं माना गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में हिम्मत है तो इस मामले की CBI से भी जांच करवा लें.
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के आरोपों किया खारिज ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा दो लोगों के मध्य बात होती है तो यह टेप मुख्यमंत्री कार्यालय के पास कैसे आ जाती है. यह बात इस बात का सबूत है कि प्रदेश सरकार तमाम संसाधनों का इस्तेमाल करके जनप्रतिनिधियों की निजता पर हमला कर रही है.
यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार
उन्होंने ऑडियो को फर्जी करार दिया है और यह भी कहा कि पूर्व में भी सुप्रीम कोर्ट में इस प्रकार के कई मामलों में निर्णय आ चुका है. जिसमें एविडेंस एक्ट में भी ऑडियो को एविडेंस नहीं माना गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तथाकथित फर्जी ऑडियो कि वे निंदा करते हैं. राठौड़ ने कहा कि SOG तो जांच कर रही है. सरकार कांग्रेस की है. SOG सरकार की है. इतना ही है तो डर किस बात का है. हिम्मत है तो CBI से जांच करवा लें. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.
वसुंधरा जी हमारी नेता हैे, बेनीवाल ने क्यों बोला कि उनका निजी मामला हो सकता है: राठौड़
RLP संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गठजोड़ के ट्विटर पर लगाए गए आरोपों के मामले में भी राठौड़ ने घुमा फिरा कर जवाब दिया. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा जी हमारी नेता हैं लेकिन यह भी कहा कि बेनीवाल ने जो ट्वीट किया या बयान दिया है, उनका निजी मामला हो सकता है.