जयपुर.राजस्थान राज्यसभा चुनाव में धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा पर लग रहे क्रॉस वोटिंग के आरोपों (Shobha Rani Kushwaha cross voting case) के बीच प्रतिपक्ष के उपनेता और बीजेपी के इन चुनावों के लिए बनाए गए इलेक्शन एजेंट राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान आया है. राठौड़ ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है और वे इसे पार्टी के उचित प्लेटफार्म पर रखेंगे.
विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इलेक्शन एजेंट होने के नाते जो उनका अधिकार था, उसका उपयोग उन्होंने किया. शोभारानी कुशवाहा का मतपत्र भी देखा लेकिन उसे हाथ में नहीं लिया. हालांकि शोभारानी की ओर से क्रॉस वोटिंग किए जाने के सवाल पर राठौड़ ने अपनी अनभिज्ञता जताई. राठौड़ शोभारानी के क्रॉस वोटिंग करने के सवाल पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की लेकिन अपने बयानों के जरिए राठौड़ ने इस बात के संकेत दे दिए कि मतदान के दौरान गड़बड़ी जरूर हुई है.
शोभारानी कुशवाहा मामले में बोले राठौड़ पढ़ें.Cross Voting By BJP MLA: भाजपा की बाड़ेबंदी और प्रशिक्षण नहीं आई काम, विधायक शोभारानी ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया वोट
कैलाश मीणा ने नहीं दिखाया डोटासरा को वोट, आरोप निराधार
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट डालने के दौरान भाजपा एजेंट के साथ ही कांग्रेस एजेंट को भी वोट दिखाने के आरोपों को सिरे से नकार दिया. मतदान केंद्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस इलेक्शन एजेंट गोविंद सिंह डोटासरा ने बात कही थी, लेकिन राठौड़ कहते हैं कि डोटासरा का यह आरोप बेबुनियाद है.
पढ़ें.BJP Accepts RS 2022 Defeat: भाजपा के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने परिणाम से पहले स्वीकारी पराजय, बोले- हार हमारे सामने थी लेकिन...
डोटासरा बोले- शोभा रानी का वोट देखते ही राठौड़ ने कहा था, आपने हमें नहीं दिया वोट
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ भले ही शोभा रानी क्रॉस वोटिंग मामले में बचाव करते नजर आ रहे हों लेकिन मतदान केंद्र के अंदर जो कुछ हुआ उस घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मीडिया में उजागर कर दिया. डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शोभारानी ने किसे वोट दिया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन मतदान केंद्र में राजेंद्र राठौड़ ने शोभा रानी को यह जरूर कहा कि आपने वोट हमें नहीं दिया.