जयपुर.जोधपुर में सुधार गृह से भागी युवती के साथ मदद के नाम पर दो बार बलात्कार की घटना पर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस घटना को सरकार के माथे पर कलंक बताते कहा कि अब राजस्थान पुलिस भी याचना और बलात्कार का केंद्र बन चुकी है.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra rathore on Shelter home girl rape case) ने रविवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान पुलिस की कस्टडी में मौत और बलात्कार के मामले पहले भी कई बार हो चुके हैं और पिछले 6 माह में यह तीसरी घटना है. जब पुलिस कस्टडी में किसी मासूम के साथ दरिंदगी हुई हो. राठौड़ ने कहा कि इस मामले में सरकार को संज्ञान लेते हुए ठोस और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
पढ़ें.बालिका गृह से भागी युवती के साथ एक रात में दो बार हुआ दुष्कर्म, मदद करने का झांसा देकर दो युवकों ने की हैवानियत
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma on Shelter home girl rape case) ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि अब मुख्यमंत्री का गृह जिला भी सुरक्षित नहीं है. शर्मा ने कहा कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला भी पुलिस का ही रिश्तेदार है. मतलब अब अपराधियों में पुलिस का भी भय नहीं बचा. शर्मा ने कहा यदि अब भी सरकार नहीं चेती और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो राजस्थान पहले ही बलात्कार के मामलों में नंबर वन बन चुका है, आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो जाएगी.
ननद की हत्या के मामले में एक बालिका वधु जोधपुर के सुधार गृह में बंद थी. हालांकि अब वह बालिग भी हो चुकी है. हाल ही में वह वहां से भाग गई लेकिन रास्ते में मदद का झांसा देकर दो लोगों ने उससे दुष्कर्म किया. इसमें पहला दुष्कर्म एक पुलिसकर्मी के रिश्तेदार ने पुलिस क्वार्टर में ही किया. भाजपा ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.