राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajendra Rathore on raising corona cases: 'कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड की ओर, जरूरत हो तो लगाएं जनता कर्फ्यू, जांचों में लाएं तेजी' - ETV Bharat Rajasthan news

पूर्व चिकित्सा मंत्री और प्रतिपक्ष के मौजूदा उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona cases in Rajasthan) को लेकर चिंता जताई और सरकार से कहा है कि जरूरत हो तो ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में जनता कर्फ्यू लगाएं. कोरोना सैंपल लेकर जांच कराने का काम भी तेजी से करना चाहिए. विशेषज्ञ कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड की ओर इशारा कर रहे हैं.

Rajendra Rathore on raising corona cases
राजेंद्र राठौड़

By

Published : Jan 11, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 9:42 PM IST

जयपुर.प्रदेश में अब कोरोना ने कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेना शुरू कर दिया है जिसके चलते अब इसके बचाव के लिए और अधिक इंतजाम की आवश्यकता जताई जा रही है. पूर्व चिकित्सा मंत्री और प्रतिपक्ष के मौजूदा उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने मौजूदा हालातों में सरकार से कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने (Number of corona tests in Rajasthan) और जहां ज्यादा संक्रमण हो वहां जनता कर्फ्यू लगाए जाने की बात कही है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. खुद विशेषज्ञ कहने लगे हैं कि यह कम्युनिटी स्प्रेड (corona community spread like situation) की ओर बढ़ गया है. ऐसे में यदि कोरोना संक्रमित 5 प्रतिशत लोग भी हॉस्पिटल पहुंचे तो मौजूदा संसाधन कम पड़ना तय है.

पढ़ें :Corona Effect In Rajasthan: SMS स्टेडियम में फिर अटक सकते हैं करोड़ों के प्रोजेक्ट्स

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार को राजस्थान में कोरोना सैंपल लेकर जांच कराने का काम तेजी से करना चाहिए. वहीं सरकारी अस्पतालों में भी अब अलग से आउटडोर की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि कोविड-19 उपचार अलग से हो सके.

'कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड की ओर, जरूरत हो तो लगाएं जनता कर्फ्यू, जांचों में लाएं तेजी'

पढ़ें :Corona Case in Rajasthan BJP Headquarter: प्रदेश संगठन महामंत्री सहित 2 कोरोना संक्रमित, पूनिया की तबीयत खराब

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं राजधानी जयपुर तो कोरोना संक्रमितों का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके निवास पर तैनात 28 कर्मचारी कोरोना संक्रमित आए थे. वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और अब प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Last Updated : Jan 11, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details