जयपुर.पतंगों के उत्सव मकर सक्रांति पर पतंगबाजी के साथ सियासत के भी कई रंग देखने को मिले. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने जयपुर में पतंगबाजी भी की और इस दौरान प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना (Rajendra Rathore on Gehlot Government) साधा. राठौड़ ने कहा कि जिस तरह बिना डोर के पतंग का कोई वजूद नहीं, ठीक वैसे ही बिना कानून व्यवस्था के राजस्थान में सरकार का वजूद नहीं है. राठौड़ ने कहा साल 2023 में कांग्रेस शासन के प्रथम कटकर इतनी दूर गिरेगी, ढूंढने से भी नहीं मिलेगी.
Rajendra Rathore on Gehlot Government पढ़ें- Alwar Rape Case : ममता भूपेश का विवादित बयान- दरिंदे तिलक लगाकर नहीं घूमते कि पहचान हो सके..
मकर सक्रांति का पर्व राजेंद्र राठौड़ ने जयपुर में ही मनाया और इस दौरान देर शाम उन्होंने अपने निवास की छत पर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज जयपुर का आसमान कटी पतंगों की भरमार है, लेकिन जिस पतंग की डोर नहीं उसका कोई वजूद भी नहीं होता. वैसे ही बिना कानून व्यवस्था के किसी भी सरकार का वजूद नहीं होता.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के सबसे विफल गृहमंत्री साबित हुए हैं. जिस प्रकार की घटना राजस्थान में लगातार घट रही है वो बिगड़ती कानून व्यवस्था का हाल बयां कर रही है. राठौड़ ने कहा कि साल 2023 में कांग्रेस की पतंग कटना तय है.