राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rathore On CM Gehlot: उपनेता प्रतिपक्ष को अखर गया प्रदेश सरकार का यू टर्न, बोले युवाओं के साथ 'छलावा'

भाजपा प्रवक्ता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया (Rathore On Gehlot Government U turn) है. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया से लेकर मानदेय में कमी को लेकर सवाल खड़े हैं. राठौड़ के अनुसार प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 67 लाख है जिनमें से 23 लाख ग्रेजुएट बेरोजगार है.

Rathore On CM Gehlot
राठौड़ को अखर गया प्रदेश सरकार का यू टर्न

By

Published : Jul 8, 2022, 9:15 AM IST

जयपुर.प्रदेश के बजट में घोषित शहरी क्षेत्रों के लोगों को हर वर्ष 100 दिवस का रोजगार सुनिश्चित कराने कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बजट की घोषणा करके सरकार ने वाहवाही तो लूट ली लेकिन अन्य बजट घोषणाओं की तरह यह घोषणा भी छलावा ही साबित हुई (Rathore On Gehlot Government U turn). राठौड़ ने कहा कि लाखों युवाओं को सुनहरे भविष्य की गारंटी देने के वादे से सरकार अब यू टर्न ले रही है.

गुरुवार देर शाम एक बयान जारी कर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों में जिन पदों व मानदेय पर भर्तियां निकाली थी अब उन पदों और मानदेय को कम करके लाखों युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया है. राठौड़ ने कहा स्वायत शासन विभाग ने मई माह में 7 प्रकार के पदों पर जिनमें वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, शहरी रोजगार सहायक, एमआईएस मैनेजर, मशीन विद मैन और मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती निकाली थी. इसमे लाखों बेरोजगार युवाओं ने आवेदन भी किया लेकिन बाद में भर्ती पर वित्त विभाग ने रोक लगाई. जब रोक हटाई तो भर्ती में वरिष्ठ तकनीकी सहायक का पद ही विलोपित कर दिया गया और विभिन्न पदों पर मानदेय भी 50% कम कर दिया गया.

पढ़ें-2023 में कांग्रेस की राजस्थान से विदाई तय, तेलांगना में भी होगा बदलाव: राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि युवाओं को धोखा देना कांग्रेस का चरित्र रहा (Rathore On Congress ) है. अब वरिष्ठ तकनीकी सहायक पद पर जिन युवाओं ने आवेदन किया था उनके साथ प्रदेश सरकार ने विश्वासघात कर दिया. राठौड़ के अनुसार प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 67 लाख है जिनमें से 23 लाख ग्रेजुएट बेरोजगार हैं. राठौड़ ने कहा प्रदेश सरकार की युवा विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि आज सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट कह रही है कि 29.8% बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान देश में बेरोजगारी के मामले में दूसरे पायदान पर खड़ा है. वहीं बेरोजगारी भत्ता देने की थोथी घोषणा करने वाली गहलोत सरकार ने मात्र 53,000 बेरोजगार युवाओं को ही अब तक भत्ता दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details