जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान और राजभवन में कांग्रेस विधायकों के धरने पर सियासत गरमाई हुई है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसे कॉन्स्टिट्यूशन ब्रेकडाउन करार दिया है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार का नजारा अमरूदों के बाग में प्रदर्शनकारियों का होता था, ठीक वैसे ही नजारा राजभवन में अब नजर आने लगा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने उदंड विधायकों के दम पर सदन बुलाने की मांग कर रहे हैं. वो संविधान के प्रावधानों और संविधानिक परंपराओं के भी प्रतिकूल हैं. राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री इस बात को मानते हैं कि डेढ़ साल तक उनकी और पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट से बात नहीं हुई. यह इस बात को सिद्ध करता है कि मौजूदा सरकार का पूरा कार्यकाल ही विरोध में बिता और पूरी सरकार दो गुटों में बंटी रही.