जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर आगामी 10 जून को मतदान होना है. विधायकों की संख्या के लिहाज से एक सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी जीतना तय है. लेकिन 30 विधायकों के अतिरिक्त वोट होने के कारण भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी भी उतारने के संकेत दिए (Rathore hints second BJP candidate in Rajya Sabha Election) हैं. प्रदेश भाजपा नेता इस चुनाव में दूसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए निर्दलीय विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार और पार्टी से नाराज चल रहे विधायकों की भी मदद लेगी.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने इसके संकेत दिए हैं. सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर एक रणनीति के तहत फैसला लेगी. फिलहाल प्रदेश कोर कमेटी ने इस मसले पर प्रारंभिक चर्चा कर ली है और पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद पार्टी अपने पत्ते खोलेगी. राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार और सत्ता बचाए रखने के लिए निर्दलीय व अन्य छोटे राजनीतिक दलों के विधायकों को मंत्रिमंडल और सरकार में कई पद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह आश्वासन पूरा नहीं हुआ जिसके बाद विधायकों में आक्रोश है. राठौड़ ने कहा कि इसी आक्रोश के चलते यदि विधायकों के अंदर सरकार के प्रति नाराजगी है और वह बाहर आते हैं तो विपक्ष के नाते बीजेपी उनका वेलकम करेगी.
मदरसे के अनुदान पर देवनानी का बयान पार्टी का अधिकृत बयान नहीं: वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी के मदरसों को मिलने वाले सरकारी अनुदान को लेकर किए गए ट्वीट पर भी राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है. राठौड़ ने देवनानी के इस बयान को उनका व्यक्तिगत बयान करार दिया (Rathore terms Devnani comment as personal) है. राठौड़ ने कहा कि हमारी मान्यता है कि मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना चाहिए और इनमें शिक्षा के अलावा और अन्य कोई गतिविधि नहीं होना चाहिए. बता दें कि वासुदेव देवनानी ने सोमवार को एक ट्वीट कर मदरसों को मिलने वाले सरकारी अनुदान पर सवाल खड़े किए थे और यह भी लिखा था कि जब सरकारी अनुदान से मदरसे संचालित हैं, तो उसमें एक ही धर्म विशेष की शिक्षा देना कितना उचित है.