जयपुर.आम बजट के बाद अब सबकी उम्मीद राजस्थान के आने वाले बजट पर है जो 24 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश करेंगे. हालांकि प्रतिपक्ष यानी भाजपा को आने वाले प्रदेश के बजट से कोई उम्मीद नहीं है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने तो यह भी कह दिया कि पिछले 2 बजट की 30 फीसदी घोषणाएं भी अब तक जो सरकार पूरी नहीं कर पाई उससे नए बजट में किसी प्रकार की कोई उम्मीद करना बेमानी होगा. आगामी बजट को लेकर ईटीवी भारत ने की राठौड़ से खास बात...
संविधानिक मजबूरी है बजट लाना जबकि ट्रैक रिकॉर्ड देखकर नहीं कोई उम्मीद
ईटीवी भारत इस मसले पर बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक प्रकार से संवैधानिक मजबूरी है. जिसके चलते हर वर्ष राज्य सरकार को अपने अनुमानित आय के साथ वार्षिक बजट के रूप में सदन में बजट पेश करना पड़ता है लेकिन मौजूदा गहलोत सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड को यदि देखें तो आज तक सदन में जो बजट रखे गए, उसके सही तरीके से समीक्षा नहीं हुई. उसके पीछे बड़ा कारण यही रहा कि मुख्यमंत्री भारी-भरकम विभागों को अपने साथ लेकर चल रहे हैं. फिर चाहे वित्त विभाग का मामला हो या गृह विभाग सहित अन्य विभागों का, ऐसे में जो घोषणा की गई वह धरातल पर नहीं पहुंच पाई है.
यह भी पढ़ें.Special: श्रीगंगानगर में गाजर मंडी की घोषणा से बदल सकती है किसानों की दशा, बजट 2021 से है उम्मीद
वार्षिक योजनाओं में भारी-भरकम प्रावधान लेकिन सिर्फ घोषणा वीर रही सरकार
उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार पहले वर्ष 1 लाख 16 हजार करोड़ की वार्षिक योजना और दूसरे वर्ष 1 लाख 10 हजार करोड़ की वार्षिक योजना लेकर आई लेकिन दोनों ही वर्षों के यदि कामकाज का लेखा-जोखा तैयार किया जाए तो 30% बजट घोषणाए भी धरातल पर पूरी नहीं हुई. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार वार्षिक बजट का अपना महत्व होता है लेकिन सरकार अपनी घोषणाओं के प्रति भी गंभीर नहीं है. यही कारण है कि यदि मौजूदा गहलोत सरकार को यदि घोषणा वीर सरकार भी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. राठौड़ ने कहा बजट में सिर्फ आंकड़े और घोषणा है कि साथ कपोल कल्पित बातें सामने आती है लेकिन नतीजे पर जाए तो वो शून्य ही निकलता है. राठौड़ ने कहा मुझे नहीं लगता कि आने वाले बजट के जरिए प्रदेश सरकार राजस्थान के विकास का कोई मेरुदंड बना पाने में सफल हो पाएगी.