जयपुर.पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोके जाने की घटना को लेकर आज शनिवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग (Rajendra Rathore demands action in PM security breach) की है. ज्ञापन देने से पहले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना के बाद पंजाब में आतंकियों का पकड़ा जाना इस पूरे मामले के पीछे गहरी साजिश की ओर इशारा करता है.
राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब में जिस प्रकार का वातावरण बना हुआ है, वह चिंताजनक है. निश्चित तौर पर कल की घटना ने पूरे घटनाक्रम को और लोमहर्षक बना दिया है. आतंकवादियों का पंजाब में छुपा होना कहीं न कहीं गहरी साजिश की ओर इशारा करता है. उन्होंने मांग की है कि आतंकियों को पनाह देने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.