राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर के चंदे और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भड़के राठौड़, कहा-बचकाने बयान देते हैं डोटासरा - Rajendra Rathore counter attacked on Dotasara

गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर धांधली का आरोप लगाया है. जिस पर राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने पलटवार करते हुए कहा कि राम मंदिर बनने जा रहा है तो कांग्रेस के पेट में मरोड़े चलने लगे हैं.

Rajendra Rathore, Govind Singh Dotasara
डोटासरा के बयान पर राठौड़ का पलटवार

By

Published : Jul 5, 2021, 3:24 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और राम मंदिर निर्माण चंदे को लेकर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के बयान को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बचकाना बयान करार दिया है. कांग्रेस के 7 से 17 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ चलने वाले अभियान को लेकर भी राठौड़ ने गहलोत सरकार से ही सवाल किया है. कांग्रेस सरकार ने बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए क्या कदम उठाए पहले जनता को उसकी जानकारी दें.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गोविंद डोटासरा पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान डोटासरा ने राम मंदिर निर्माण और संघ को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान से राम मंदिर के नाम पर पैसे लिए लेकिन 25% को रसीद भी नहीं दी गई. चंदे के नाम पर RSS धंधा कर रही है.

डोटासरा के बयान पर राठौड़ का पलटवार

इसी बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि डोटासरा बिना प्रमाण और आधार के आरोप लगाते हैं, जो उनकी आदत में शुमार हो चुका है. कांग्रेस की असली तकलीफ दूसरी है. कांग्रेस राम मंदिर निर्माण में बाधक बनी रही लेकिन आज जब अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर आस्था संस्कृति का केंद्र बन रहा है. अयोध्या उसकी राजधानी बनने जा रही है तो कांग्रेस नेताओं के पेट में मरोड़े चलने लगे हैं.

यह भी पढ़ें.दिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अभियान-खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे समान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और महंगाई के खिलाफ 7 से 17 जुलाई तक चलने वाले कांग्रेस के अभियान पर भी राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को पलटवार किया. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि महंगाई का यह अभियान खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे के समान है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की नीतियों के कारण आम आदमी त्रस्त है. राठौड़ ने कहा कि आज राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर देश में सर्वाधिक वैट लग रहा है. वहीं सबसे महंगी बिजली भी राजस्थान के लोगों को मिल रही है.

कांग्रेस पहले बताए महंगाई कम करने का क्या रोडमैप है

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में बीजेपी ने टोल टैक्स फ्री किया था लेकिन गहलोत सरकार सत्ता में आई तो वापस टोल शुरू कर दिया. राठौड़ के अनुसार भाजपा पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि राजस्थान में महंगाई कम करने के लिए उनका क्या रोड मैप है. अब तक क्या-क्या उपाय किए.

यह भी पढ़ें.ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद मामले में गहलोत सरकार जांच के लिए तैयार, लेकिन पीएम केयर फंड का क्या हुआ : डोटासरा

मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन

उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश में भारतीयता पहले है और RSS प्रमुख का बयान समसामयिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details