जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और राम मंदिर निर्माण चंदे को लेकर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के बयान को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बचकाना बयान करार दिया है. कांग्रेस के 7 से 17 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ चलने वाले अभियान को लेकर भी राठौड़ ने गहलोत सरकार से ही सवाल किया है. कांग्रेस सरकार ने बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए क्या कदम उठाए पहले जनता को उसकी जानकारी दें.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गोविंद डोटासरा पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान डोटासरा ने राम मंदिर निर्माण और संघ को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान से राम मंदिर के नाम पर पैसे लिए लेकिन 25% को रसीद भी नहीं दी गई. चंदे के नाम पर RSS धंधा कर रही है.
इसी बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि डोटासरा बिना प्रमाण और आधार के आरोप लगाते हैं, जो उनकी आदत में शुमार हो चुका है. कांग्रेस की असली तकलीफ दूसरी है. कांग्रेस राम मंदिर निर्माण में बाधक बनी रही लेकिन आज जब अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर आस्था संस्कृति का केंद्र बन रहा है. अयोध्या उसकी राजधानी बनने जा रही है तो कांग्रेस नेताओं के पेट में मरोड़े चलने लगे हैं.
यह भी पढ़ें.दिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अभियान-खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे समान