जयपुर.पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प और भारतीय जवानों की शहादत पर सियासत गर्म है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. जिसे लेकर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को जब शहीदों को नमन करना चाहिए, उस समय उसके नेता देश की आत्मा के साथ खेलने का काम कर रहे हैं.
सुरजेवाला पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर चीनी सैनिकों की ओर से घात लगाकर भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले की भर्त्सना की गई है. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना से पूरा देश शोक संतप्त है. शहीदों को देश नमन कर रहा है. लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस सामरिक महत्व से जुड़े मामले पर भी कांग्रेस के लोग राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ता स्वप्रेरणा से करेंगे चीनी उत्पादों का बहिष्कार: सतीश पूनिया
राठौड़ ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि देश के साथ संपूर्ण देशवासी खड़े हो और हम भी राजनीतिक सीमाओं से आगे आकर देश के साथ खड़े रहे. राठौड़ के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता जयपुर में बाड़ेबंदी के अंदर से भागते कांग्रेस विधायकों को रोकने के लिए आए हैं. लेकिन उनकी इस प्रकार की अनर्गल टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.
राठौड़ ने मौजूदा समय में आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला के बयान को भारत माता के प्रति समर्पित देशवासियों का अपमान बताया है. गौरतलब है कि बुधवार को जयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे, जिसका भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है.