राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- चिकित्सा मंत्री ऑक्सीजन मामले में रायता फैलाने का काम कर रहे हैं

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की ओर से केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन मामले में केंद्र सरकार पर दोषारोपण से पहले गहलोत सरकार राज्य में स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराएं.

rajendra rathore, raghu sharma
रघु शर्मा के आरोप पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार

By

Published : Apr 20, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 9:34 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस पर सियासत भी जारी है. गहलोत सरकार और कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं. मंगलवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर किए जा रहे जुबानी हमले का पलटवार किया है.

रघु शर्मा के आरोप पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आरोप- भारत सरकार गुजरात को दे रही राजस्थान से ज्यादा ऑक्सीजन, कहा- सुविधा मिले तो हम हो जाए देश में नंबर 1

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार के समुचित प्रबंधन के अभाव के कारण आज राजस्थान कोरोना संक्रमण के मामलों में 5 राज्यों में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस जंग में भाजपा प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है. लेकिन जिस प्रकार के बयान और दोषारोपण चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कर रहे हैं, वह एक तरीके से रायता फैलाने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें-केंद्र सरकार ऑक्सीजन सप्लाई में कर रही भेदभाव, राजस्थान में वैक्सीन की आपूर्ति का भी अता पता नहीं: रघु शर्मा

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार का कर्तव्य है कि राजस्थान में कोरोना महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन हो. अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की पर्याप्त व्यवस्था हो और आमजन को कोरोना उपचार मिल सके. लेकिन, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री केवल केंद्र पर दोषारोपण करने में जुटे हैं. जबकि राजस्थान में उनकी प्राथमिकता पहले स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराना होना चाहिए.

दीया कुमारी ने किया ट्वीट

कोरोना महामारी के मध्य राज्य सरकार के कुप्रबंधन की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में ली जाने वाले ऑक्सीजन के सिलेंडरों में ऑक्सीजन की मात्रा में भारी अनियमितताएं की खबरें भयावह है. उन्होंने ट्वीट कर राज्य सरकार से मांग की है कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर तत्काल रूप से रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करें.

Last Updated : Apr 20, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details