राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर हत्याकांड आरोपियों के भाजपा कनेक्शन के आरोपों पर बरसे राठौड़, कहा-CM का नहीं हो सकता क्या संबंध - Udaipur murder case

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने उदयपुर हत्याकांड और जम्मू में पकड़े दो में से एक आतंकी के फोटो भाजपा नेताओं के साथ होने के चलते जांच की मांग की है. अब उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर भी ऐसे ही आरोप जड़ दिए (Rathore hits back at Dotasra)हैं. साथ ही उनका कहना है कि फोटो को आधार बनाकर किसी के साथ संबंध नहीं जोड़े जा सकते हैं.

Rajendra Rathore hits back at Dotasra for demanding BJP's terror connection in Udaipur murder case
उदयपुर हत्याकांड आरोपियों के भाजपा कनेक्शन के आरोपों पर बरसे राठौड़, कहा-CM का नहीं हो सकता क्या संबंध

By

Published : Jul 5, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 6:24 PM IST

जयपुर. उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी का भाजपा नेताओं के साथ वायरल तस्वीरों का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने एनआईए महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपियों के जांच की मांग की तो प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस हत्याकांड में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर (Rathore reply to Dotasra allegations) दिए. राठौड़ ने कुछ तर्कों के साथ यह तक कह दिया कि क्या मुख्यमंत्री का संबंध नहीं हो सकता?.

मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने से पहले गोविंद सिंह डोटासरा और 'मुख्यमंत्रीजी' को अपने घर में झांक कर देख लेना चाहिए. राठौड़ के अनुसार छाबड़ा हिंसा के आरोपी को मुख्यमंत्री निवास पर रोजा इफ्तार की पार्टी में बुलाया जाता है और वो सोशल मीडिया में इसके फोटो भी डालता है. राठौड़ ने कहा कि उदयपुर हत्याकांड में मृतक कन्हैयालाल जब पुलिस से अपनी जीवन की सुरक्षा की गुहार लगाता है, तो उसे पुलिस सुरक्षा नहीं दी जाती.

डोटासरा के बीजेपी पर आतंकी कनेक्शन पर क्या बोले राठौड़...

पढ़ें:Shekhawat on Udaipur Killing : राजस्थान में कानून व्यवस्था से समझौता, कांग्रेस विधायकों का माफिया-अपराधियों को संरक्षण

उन्होंने आगे कहा कि आखिर पुलिस ने किसके दबाव में यह कृत्य किया, इसकी भी जांच होना चाहिए और इसकी जांच भी होनी चाहिए कि जब 29 जून को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस हत्याकांड का मामला दर्ज कर लिया था, तो फिर कोर्ट में एटीएस ने और आरोपियों की रिमांड क्यों मांगी. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार कांग्रेस सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी, क्योंकि अब मामला एनआईए के हाथ में है और जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा. बहुत कुछ बेनकाब भी हो जाएंगे.

पढ़ें:Vasundhara in Udaipur : कन्हैयालाल के घर पहुंचीं राजे, गहलोत सरकार पर बोला तीखा हमला

फोटो से किसी का संबंध तय नहीं किया जा सकता: राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस भाजपा पर उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी से संबंध होने का आरोप महज फोटो के आधार पर लगा रही है. लेकिन कोई किसी भी फोटो का लिंक किसी से कर दे, तो यह फोटो किसी के साथ संबंधों का आधार नहीं हो सकता. राठौड़ ने यह भी कहा कि पीसीसी चीफ एनआईए महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपियों से भाजपा के संबंधों की जांच की मांग कर रहे (Dotasra writes to NIA DG) हैं, लेकिन हम भी पत्र लिखकर इन सब घटनाओं की जानकारी एनआईए को देंगे और इसकी भी जांच की मांग करवाएंगे. राठौड़ के अनुसार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ढकने के लिए डोटासरा इस प्रकार के पत्र लिखकर जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं.

उदयपुर के कन्हैयालाल ट्रेलर की हत्या के मामले में 2 जुलाई को कोटा बंद और प्रदर्शन सर्व समाज में रखा था. इसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायकों सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इससे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर भड़क गए हैं. उन्होंने बयान जारी करते हुए कह दिया कि उदयपुर में टेलर के हत्यारों से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि हत्यारों और उनके हितेषियों के निवेदन पर ही विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

पढ़ें:Dotasra writes to NIA DG: डोटासरा की मांग, भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की हो जांच

दिलावर में कहा कि उदयपुर में गोस मोहम्मद और रियाज ने कन्हैया लाल टेलर की हत्या कर दी. इसके विरोध में हिंदू समाज के लोगों ने कोटा बंद किया और संभागीय को ज्ञापन दिया था. दिलावर ने दावा किया कि ये दोनों हत्यारे व उनके सहयोगी लोग शांति धारीवाल से मिले हुए हैं. उन्होंने ने ही मंत्री धारीवाल से अपील की होगी कि हमारे खिलाफ आंदोलन कर ज्ञापन देने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाए. इन लोगों की शांति धारीवाल से बातचीत और मुलाकात होती होगी. इसीलिए शांति धारीवाल ने राजस्थान और कोटा पुलिस पर दबाव बनाकर आंदोलन में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jul 5, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details