जयपुर.पिछले दिनों भरतपुर और अब भीलवाड़ा में शराब से हुई लोगों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में अवैध जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है और सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल है.
राठौड़ ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाई पावर कमेटी की बैठक में शराबबंदी पर अध्ययन के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों का दल गुजरात भेजने और लोगों को समझाइश व प्रचार-प्रसार करने के निर्णय के कुछ समय बाद ही भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत की यह दुखद घटना हो जाती है.
यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से महिला सहित चार लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर