जयपुर. प्रदेश चल रहे सियासी संग्राम के बीच प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है. खास तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस के 19 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची को लेकर राठौड़ ने कटाक्ष किया है कि संसदीय इतिहास में ऐसा पहला मौका है, जब संसदीय परंपराओं को धता बताया गया है.
उम्मीदवारों के पैनल के नाम हवा में उछाल दिए गए नोटिस को लेकर भी राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पास अर्ध न्यायिक शक्तियां है और वह यह मानकर चल रहे हैं, जैसे संबंधित 19 विधायकों की योग्यता खत्म ही हो जाएगी. लेकिन अभी देश में कानून जिंदा है, हाई कोर्ट भी है और सुप्रीम कोर्ट भी. जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह बात कही.
इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार CPM के साथ हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है, तो कभी बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को खुद में मिलाकर सरकार बनाती हैं.