जयपुर. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जिला प्रमुख एवं प्रधानों के चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में हो रही बैठक में शामिल होने भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने अपना बयान दिया कि ग्रामीण मतदाताओं ने मौजूदा सरकार पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. यह भाजपा का सरकार के मुंह पर तमाचा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार (Rajasthan government) ने कृषि कानूनों या कर्ज माफी के नाम पर किसानों बरगलाने का काम किया लेकिन पंचायत चुनाव परिणाम से यह तय हो गया है कि राजस्थान का किसान का गहलोत सरकार (Gehlot government) से मोह भंग हो चुका है. राजस्थान की राजनीति में दो दशक से हमेशा निकाय का चुनाव परिणाम सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में ही रहता है. पहली बार सरकार की दूसरी वर्षगांठ से पहले ही जनता का मोह भंग हो गया.
उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर हार स्वीकार कर पद छोड़ देना चाहिए. ग्रामीण मतदाताओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस का शासन कुशासन है और उसकी नीति और नियत में खोट है. ग्रामीण मतदाताओं ने बहुत बड़ा झटका कांग्रेस को दिया है.