जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा होना शुरू हो गया है. दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेड ना मिल पाना भी इस महामारी के रोगियों की परेशानी बढ़ा रहा है. इसी को लेकर पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूदा प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस पर चिंता जताई है और साथ ही सरकार (Gehlot government) पर चिकित्सा इंतजामों में कमी का आरोप लगाते हुए निशाना भी साधा है.
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर सरकारी बदइंतजामी का आरोप लगाया है. राठौड़ ने यह भी कहा कि बेड के इंतजार में मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर है लेकिन इस ओर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राठौड़ ने राजस्थान सरकार से अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर पर कोरोना का संकट! अगर सतर्क नहीं हुए तो हालात होंगे बेकाबू...क्या कहती है रिपोर्ट