राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, राठौड़ ने लगाया सरकारी बदइंतजामी का आरोप, की ये मांग - राजस्थान में दिवाली के बाद बढ़े कोविड केस

राजस्थान में दिवाली के बाद कोरोना केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी को लेकर पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर कोरोना के इलाज को लेकर बदइंतजामी का आरोप लगाया है.

Rajendra Rathore accused Gehlot, Corona in Rajasthan
कोरोना को लेकर राजेंद्र राठौड़ का सरकार पर आरोप

By

Published : Nov 19, 2020, 2:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा होना शुरू हो गया है. दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेड ना मिल पाना भी इस महामारी के रोगियों की परेशानी बढ़ा रहा है. इसी को लेकर पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूदा प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस पर चिंता जताई है और साथ ही सरकार (Gehlot government) पर चिकित्सा इंतजामों में कमी का आरोप लगाते हुए निशाना भी साधा है.

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर सरकारी बदइंतजामी का आरोप लगाया है. राठौड़ ने यह भी कहा कि बेड के इंतजार में मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर है लेकिन इस ओर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राठौड़ ने राजस्थान सरकार से अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें.जोधपुर पर कोरोना का संकट! अगर सतर्क नहीं हुए तो हालात होंगे बेकाबू...क्या कहती है रिपोर्ट

साथ ही प्रदेश के सभी नागरिकों से ये भी आग्रह किया है कि वो कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना में कोई कोताही ना बरतें. मास्क अनिवार्य रूप से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करें. साथ ही कोविड-19 को हराने में सक्रिय भागीदारी निभाएं. हम सब साथ में मिलकर ही कोरोना को हरा सकते हैं.

अस्पतालों में बेड खाली नहीं

गौरतलब है कि राजस्थान में अब तक 2 लाख 32 हजार 358 कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से वर्तमान में 19 हजार 478 एक्टिव केस हैं. राजस्थान में इस महामारी से अब तक 2101 लोगों की मौत हो चुकी है. दीपावली के बाद एकाएक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में भी इजाफा हो गया है. वहीं अस्पतालों में अब हालत यह हो चुके हैं कि पर्याप्त बेड सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details