राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपेन यादव को गिरफ्तार कर बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है सरकार: राजेंद्र राठौड़ - REET Paper Leak case

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का पर्चा लीक (REET Paper Leak) होने और इसके विरोध में आवाज उठाने पर बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने सरकार पर हमला बोला है.

Rajendra Rathore, Jaipur news
रीट के पेपर लीक प्रकरण

By

Published : Sep 30, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर.राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का पर्चा लीक (REET Paper Leak case) होने और इसके विरोध में आवाज उठाने पर बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव की गिरफ्तारी कोlलेकर भाजपा नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर हमला बोला है.

राजेंद्र राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि रीट के पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी बत्तीलाल उर्फ विकास मीणा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने से धांधली में कांग्रेसी नेताओं की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें.ज्ञानदेव आहूजा ने लगाए मुख्यमंत्री गहलोत पर गंभीर आरोप, कहा- जाति विशेष के लोगों को बचाने में लगे रहते हैं सीएम

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन एक ही दिन में करवाने के सरकार के अदूरदर्शी व गलत फैसले का खामियाजा प्रदेश के 16.50 लाख अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, आमजन और पूरे सरकारी सिस्टम को भुगतना पड़ा. तमाम प्रयासों के बावजूद भी सरकार रीट परीक्षा निष्पक्ष तरीके से आयोजित नहीं करवा सकी और रीट का पेपर भी लीक हो गया.

अब बेरोजगार युवाओं के आक्रोश से बचने के लिए राज्य सरकार अब अधिकारियों और कार्मिकों के निलंबन की कार्रवाई का ढोंग कर रही है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए अगर रीट का पेपर आउट ही नहीं हुआ तो सरकारी अधिकारियों-कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों की गई.

यह भी पढ़ें.शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप

राठौड़ ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के खिलाफ गुरुवार को प्रदेशभर के बेरोजगार राजधानी जयपुर में महापड़ाव डालने वाले थे. लेकिन दुर्भाग्य है कि भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने में विफल रही गहलोत सरकार ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन के लिए जा रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव को गिरफ्तार करके बेरोजगार युवाओं की आवाज को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया है. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details