राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार की लापरवाही के कारण 888 लोग पॉजिटिव आएः राजेंद्र राठौड़ - Rajasthan BJP News

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर प्रवासी राजस्थानियों की स्क्रीनिंग और जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण 888 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

राजेंद्र राठौड़ न्यूज,  Rajendra Rathore News,  Corona virus news,  Jaipur News
राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : May 20, 2020, 10:34 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर प्रवासी राजस्थानियों की स्क्रीनिंग और जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की लापरवाही के कारण 888 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

वहीं, राठौड़ ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से विभिन्न कैटेगरी के वंचित लोगों को लाभ देने के लिए करवाए जा रहे सर्वे पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि घोषणा के बावजूद ना तो तय समय पर सर्वे पूरा हो पाया और ना ही शहरी इलाकों में इसकी शुरुआत हुई.

पढ़ें-हम अपने प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनिंग देकर मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाएंगेः सचिन पायलट

बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा, कि 24 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन पोर्टल की सरकार ने शुरुआत की थी, जिसके बाद से अब तक 22 लाख 17 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जिनमें 12 लाख 90 हजार आने वाले और 9 लाख 27 हजार जाने वाले हैं, लेकिन इनकी कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई. राठौड़ ने कहा, 2 लाख 50 हजार लोग तो अपने संसाधनों से ही आए हैं जिनमें से सरकारी लापरवाही के कारण 888 लोग पॉजिटिव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details