राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राठौड़ के सियासी कद को भाजपा नहीं करती स्वीकार, उनको बनाना चाहिए था प्रदेशाध्यक्ष, बन गए सतीश पूनिया: खाचरियावास - राजस्थान न्यूज

राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ को उनके सियासी कद के अनुसार भाजपा में पद नहीं दिया गया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को बनाया जाना चाहिए था, लेकिन बन गए सतीश पूनिया.

pratap singh khachariyawas
pratap singh khachariyawas

By

Published : Oct 31, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 1:47 PM IST

जयपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे से बड़ा कोई नेता नहीं लगता, तो वहीं गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को लगता है कि प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ को उनके सियासी कद के अनुसार भाजपा में पद नहीं मिल पा रहा. खाचरियावास ने कहा यही कारण है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना राजेंद्र राठौड़ को चाहिए था लेकिन बन गए सतीश पूनिया.

रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और स्वर्गीय वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुए पुष्पांजलि व सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए खाचरियावास ने यह बात कही. दरअसल खाचरियावास से मीडिया ने राजेंद्र राठौड़ द्वारा धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव में भाजपा की जीत के दावे से जुड़ा सवाल पूछा था जिस पर खाचरियावास ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ का दावा बीजेपी में ही कोई नहीं मानता तो आप मुझसे क्यों मनवा रहे हो. उन्होंने कहा कि राठौड़ साहब की जो सियासी कद है उसे भाजपा स्वीकार ही नहीं कर रही. खाचरियावास ने कहा कि राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष बनने लायक आदमी हैं. उनको आज तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया. विपक्ष का नेता बनने दिया गया. परिवहन मंत्री ने यह भी कहा की राठौड़ साहब बीजेपी में क्यों परेशान हो रहे हैं क्योंकि बीजेपी उन्हें कुछ नहीं देने वाली.

पढ़ें:वसुंधरा राजे के मुरीद हुए राजस्थान कांग्रेस प्रमुख, बोले- BJP में उनसे बड़ा कोई नेता नहीं

मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं तो भाजपा के पेट में हो रहा दर्द

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे ही बाहर निकल कर दौरे कर रहे हैं, तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. प्रताप सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता के वेलफेयर के लिए दौरे कर रहे हैं और प्रशासन शहरों के संग अभियान की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके अनुसार जिस प्रकार अभियान में मुख्यमंत्री ने राहतों का पिटारा खोला है और कई घोषणाएं की है, उससे भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है. खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कुछ बोलते हैं तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता उनके खिलाफ ओछी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. खाचरियावास ने भाजपा के बड़बोले नेताओं को पहले अपना घर संभालने की नसीहत दी.

राठौड़ को बनाना चाहिए था प्रदेशाध्यक्ष, बन गए सतीश पूनिया...

पढ़ें:एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं अजय माकन, मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विस्तार की चर्चा तेज

उपचुनाव में जीत का दावा

खाचरियावास ने धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा देश-प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई खासतौर पर रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि से आहत है और सीधे तौर पर इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा जिम्मेदार है. खाचरियावास ने कहा गहलोत सरकार ने जनता के विकास के लिए जिस प्रकार के काम किए उसका जनता में पॉजिटिव मैसेज है. कांग्रेस धरियावद और वल्लभनगर दोनों ही सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी.

Last Updated : Oct 31, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details