जयपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे से बड़ा कोई नेता नहीं लगता, तो वहीं गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को लगता है कि प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ को उनके सियासी कद के अनुसार भाजपा में पद नहीं मिल पा रहा. खाचरियावास ने कहा यही कारण है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना राजेंद्र राठौड़ को चाहिए था लेकिन बन गए सतीश पूनिया.
रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और स्वर्गीय वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुए पुष्पांजलि व सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए खाचरियावास ने यह बात कही. दरअसल खाचरियावास से मीडिया ने राजेंद्र राठौड़ द्वारा धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव में भाजपा की जीत के दावे से जुड़ा सवाल पूछा था जिस पर खाचरियावास ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ का दावा बीजेपी में ही कोई नहीं मानता तो आप मुझसे क्यों मनवा रहे हो. उन्होंने कहा कि राठौड़ साहब की जो सियासी कद है उसे भाजपा स्वीकार ही नहीं कर रही. खाचरियावास ने कहा कि राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष बनने लायक आदमी हैं. उनको आज तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया. विपक्ष का नेता बनने दिया गया. परिवहन मंत्री ने यह भी कहा की राठौड़ साहब बीजेपी में क्यों परेशान हो रहे हैं क्योंकि बीजेपी उन्हें कुछ नहीं देने वाली.
पढ़ें:वसुंधरा राजे के मुरीद हुए राजस्थान कांग्रेस प्रमुख, बोले- BJP में उनसे बड़ा कोई नेता नहीं
मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं तो भाजपा के पेट में हो रहा दर्द