जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच प्लाज्मा थेरेपी बेहद कारगर साबित हो रही है. यही कारण है कि आमजन में प्लाज्मा डोनेट करने और इस थेरेपी को लेकर जागरूक करने के लिए अब राजनेता भी आगे आ रहे हैं. कोरोना का दंश झेल चुके प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इसकी पहल करते हुए 'राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप' शुरू किया है. इस एप के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने में हर संभव मदद की जाएगी.
पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप प्लाज्मा दानदाता और प्लाज्मा ग्रहण करता के बीच सेतु के रूप में विकसित किया गया है. इसके माध्यम से कोविड-19 से स्वस्थ्य हो चुके लोग गुरुवार को मतदान करने की इच्छा व्यक्त कर सकते हैं. साथ ही इस बीमारी से ग्रस्त गंभीर और जरूरतमंद रोगियों, जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी की जरूरत है, वो अपनी आवश्यकता को एप की सहायता से साझा कर सकते हैं.