राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का दंश झेल चुके राजेंद्र राठौड़ ने शुरू की 'राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप' - प्लाज्मा थेरेपी

प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच प्लाज्मा थेरेपी बेहद कारगर साबित हो रही है. यही कारण है कि कोरोना का दंश झेल चुके प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इसकी पहल करते हुए 'राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप' शुरू किया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
राजेंद्र राठौड़

By

Published : Oct 1, 2020, 1:21 PM IST

जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच प्लाज्मा थेरेपी बेहद कारगर साबित हो रही है. यही कारण है कि आमजन में प्लाज्मा डोनेट करने और इस थेरेपी को लेकर जागरूक करने के लिए अब राजनेता भी आगे आ रहे हैं. कोरोना का दंश झेल चुके प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इसकी पहल करते हुए 'राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप' शुरू किया है. इस एप के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने में हर संभव मदद की जाएगी.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप प्लाज्मा दानदाता और प्लाज्मा ग्रहण करता के बीच सेतु के रूप में विकसित किया गया है. इसके माध्यम से कोविड-19 से स्वस्थ्य हो चुके लोग गुरुवार को मतदान करने की इच्छा व्यक्त कर सकते हैं. साथ ही इस बीमारी से ग्रस्त गंभीर और जरूरतमंद रोगियों, जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी की जरूरत है, वो अपनी आवश्यकता को एप की सहायता से साझा कर सकते हैं.

पढ़ें-जयपुरः नकली डीजल बेचने वाले गिरोह पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की पैनी नजर

राठौड़ ने कहा कि कोरोना से ग्रस्त गंभीर मरीज के लिए प्लाज्मा रामबाण इलाज है, जो किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनता और एक व्यक्ति के शरीर से निकलकर दूसरे व्यक्ति के शरीर में जाकर प्राण बचाने का काम करता है. राठौड़ ने कहा कि हमारा अभिनव प्रयास राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप्लीकेशन के माध्यम से उन लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश है. जिन्होंने कोविड-19 इलाज के लिए प्लाज्मा की आवश्यकता होती है और जो स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने के इच्छुक भी है.

राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप

राठौड़ ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर राजस्थान प्लाज्मा सेवा एप मोबाइल में इंस्टाल करें और इस एप के जरिए इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर कोरोना के गंभीर मरीजों के जीवन को बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details