जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार से अपनी मेवाड़ दर्शन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. यह यात्रा भाजपा के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय भी बनी हुई है. हालांकि जब इस यात्रा को लेकर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड से सवाल पूछा गया तो उन्होंने वसुंधरा को धर्म परायण महिला बताते हुए कहा कि यदि वो यात्रा निकालती हैं तो इसमें बेजा बात नहीं है. यात्रा निकालने का अधिकार सबको है.
सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह बात कही. हालांकि जब राठौड़ से पूछा गया कि क्या वो इस यात्रा में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि यह राजे की व्यक्तिगत यात्रा है लिहाजा वे इसमें शामिल नहीं होंगे. राठौड़ के अनुसार वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं जिस वजह से उनकी यात्रा चर्चा में है.
पढ़ें.BJP को गहलोत सरकार के लड़खड़ाने का इंतजार, फिर बोले राठौड़- जाने कब गिर जाए सरकार!