जयपुर.बात बेहूदगी की है और दुर्भाग्य से सियासी है. एक तरफ राजस्थान महिला अपराध के मामले में टॉप पर है तो दूसरी तरफ प्रदेश के जिस मुखिया पर अपराधों को नियंत्रित करने का जिम्मा है उसके मंत्री महिलाओं लेकर बेहूदा बयानबाजी करने से बाज नहीं आते.
मामला ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का है. गुढ़ा ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने महिलाओं की गरिमा को परोक्ष रूप से चुनौती दी है. गुढ़ा झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक हैं. विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत के बारे में जब गुढ़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शर्मनाक और विवादित बात कह डाली.
गुढा ने सड़क को लेकर उठी शिकायत की चर्चा पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर से करते हुए कह दिया कि मेरे गांव में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिएं.
पढ़ें- राजस्थान को बिहार नहीं बनने दिया जाएगा, शराब पीनी है तो पीएं लेकिन सरकारी: परसादी लाल मीणा