जयपुर. राजस्थान में राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्री धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास पर (Minister Rajendra Gudha Targets Khachariawas) गंभीर आरोप लगाया है. मंगलवार को सैनिक कल्याण और पंचायत राज राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के पूर्व में लगाए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि आचार्य प्रमोद ने धारीवाल और अन्य पर 400 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, लेकिन वह गलत थे. यह आंकड़ा 4000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है और उन्होंने जनता को लूट लिया.
मुख्यमंत्री बदला तो बंद हो जाएगी दुकानें, इसलिए कर रहे विरोध : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने धारीवाल सहित कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप तो लगाया, साथ ही यह भी कहा कि यह विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यदि मुख्यमंत्री बदला तो इन सब की दुकानें बंद हो जाएंगी. हालांकि, जब गुढ़ा से पूछा गया कि भ्रष्टाचार का जो आरोप आपने लगाया, क्या उसकी जानकारी सरकार के अन्य मंत्री और सरकार को थी, तब वो बोले, क्या बात करते हो आप. आप भी शहर में घूमते हो. राजेंद्र गुढ़ा ने अपने इस बयान से पूरी प्रदेश सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. लेकिन जो आरोप उन्होंने लगाए, उसका कोई सबूत या आधार उन्होंने मीडिया में नहीं रखा. बस आचार्य प्रमोद के आरोपों का हवाला देकर उसको आगे बढ़ाते नजर आए.
पहले क्यों थे चुप और आरोप अभी क्यों लगाए के सवाल पर यह बोले गुढ़ा : आरोप तो राजेंद्र गुढ़ा ने लगा दिए, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप (Rajendra Gudha Serious Allegations) खुद सरकार के अंग हो और जब भ्रष्टाचार हो रहा था तब पहले चुप क्यों रहे. आरोप क्यों नहीं लगाया, जिस पर गुढ़ा ने कहा कि मुझसे जब पूछा तो मैंने यह बात कही है और अब जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद ने ही आरोप लगाया है तो उसे दुरुस्त करने के लिए मैं सामने आया हूं.
तो क्या एसीबी या अन्य एजेंसी में करेंगे शिकायत के सवाल पर घुमाया जवाब : अपनी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले राजेंद्र गुढ़ा से जब पूछा गया कि क्या अब आप भ्रष्टाचार की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो या अन्य किसी एजेंसी में करेंगे, तो उन्होंने अपना जवाब घुमा दिया. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वो केवल आचार्य प्रमोद के लगाए आरोपों को सुधार कर दुरुस्त करवा रहे हैं कि भ्रष्टाचार 400 करोड़ रुपये का नहीं, 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है.
पढ़ें :गहलोत के इस मंत्री के बदले सुर, कहा- CM के लिए केवल पायलट फिट