राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नामांकन से पहले राजेंद्र गहलोत ने गणेश मंदिर पहुंचकर लगाई धोक, भाजपा मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत - Rajya Sabha candidate Rajendra Gehlot

बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को नामांकन से पहले गणेश मंदिर पहुंचकर धोक लगाई. जिसके बाद वो भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने पुष्प अर्पित किए. वहीं, भाजपा मुख्यालय में राजेंद्र गहलोत का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सतीश पूनिया और चंद्रशेखर ने तिलक लगाकर उन्हें नामांकन के लिए रवाना किया.

राज्यसभा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत, Rajendra Gehlot Rajya Sabha candidate
राज्यसभा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत

By

Published : Mar 13, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 12:23 PM IST

जयपुर.भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने नामांकन से पहले गणेश भगवान के मंदिर पहुंचकर धोक लगाई. जिसके बाद भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित किए. नामांकन से ठीक पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में राजेंद्र गहलोत का भव्य स्वागत किया गया.

नामांकन से पहले राजेंद्र गहलोत का बीजेपी कार्यालय में स्वागत

भाजपा मुख्यालय में गहलोत का स्वागत करने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक प्रदेश भाजपा और जयपुर से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने यहां राजेंद्र गहलोत को तिलक लगाकर नामांकन के लिए उन्हें रवाना किया.

पढ़ें-यूथ कांग्रेस में संघर्ष करने का नतीजा है कि पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दियाः नीरज डांगी

लेकिन जयपुर शहर से आने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, मौजूदा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी सहित कुछ प्रमुख नेता नदारद रहे. इस दौरान विधायक कालीचरण सराफ ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दौरान गहलोत से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details