जयपुर.भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने नामांकन से पहले गणेश भगवान के मंदिर पहुंचकर धोक लगाई. जिसके बाद भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित किए. नामांकन से ठीक पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में राजेंद्र गहलोत का भव्य स्वागत किया गया.
भाजपा मुख्यालय में गहलोत का स्वागत करने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक प्रदेश भाजपा और जयपुर से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने यहां राजेंद्र गहलोत को तिलक लगाकर नामांकन के लिए उन्हें रवाना किया.