जयपुर.राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. गहलोत ने नामांकन फॉर्म के तीन सेट यहां चुनाव अधिकारी प्रमील कुमार के समक्ष जमा कराए. नामांकन की पूरी प्रक्रिया के दौरान भाजपा के तमाम बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इस दौरान कहीं भी नजर नहीं आई.
राजेंद्र गहलोत के पहले नामांकन फॉर्म में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, दूसरे सेट में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और तीसरे नामांकन फार्म में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, गहलोत के प्रस्तावक बने. प्रत्येक सेट में 10 विधायकों ने बतौर प्रस्तावक हस्ताक्षर किए.