राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किए 3 फार्म, सतीश पूनिया, कटारिया और राठौड़ सहित 30 विधायक बने प्रस्तावक - Satish Poonia becomes the proponent of Rajendra Gehlot

राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. राजेंद्र गहलोत ने नामांकन फॉर्म के तीन सेट चुनाव अधिकारी को सौंपे. इस दौरान नामांकन की पूरी प्रक्रिया में भाजपा के तमाम बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे.

राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किया नामांकन, Rajendra Gehlot filed nomination
राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Mar 13, 2020, 1:49 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. गहलोत ने नामांकन फॉर्म के तीन सेट यहां चुनाव अधिकारी प्रमील कुमार के समक्ष जमा कराए. नामांकन की पूरी प्रक्रिया के दौरान भाजपा के तमाम बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इस दौरान कहीं भी नजर नहीं आई.

राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किया नामांकन

राजेंद्र गहलोत के पहले नामांकन फॉर्म में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, दूसरे सेट में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और तीसरे नामांकन फार्म में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, गहलोत के प्रस्तावक बने. प्रत्येक सेट में 10 विधायकों ने बतौर प्रस्तावक हस्ताक्षर किए.

पढ़ें-राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत पहुंचे उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की समाधि स्थल पर

गौरतलब है कि राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव होने हैं. राजस्थान विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के आधार पर इनमें से 2 सीटों पर कांग्रेस जबकि 1 सीट पर भाजपा का कब्जा रहेगा. चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. वहीं, 16 मार्च तक नामांकन फॉर्म की छंटनी की जाएगी. जबकि 18 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details