जयपुर.राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और इन्वेस्ट राजस्थान समिट के माध्यम से प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी और उद्योगों को राहत देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
ईटीवी भारत से बातचीत में राजीव अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लघु उद्योग संचालित है. ऐसे में एक बड़ा तबका इन लघु उद्योगों से जुड़ा हुआ है और इन्हीं लघु उद्योगों के माध्यम से राजस्थान में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. ऐसे में इन लघु उद्योगों को एक उचित प्लेटफार्म प्रदान करना सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी. जितने भी कारीगर इन लघु उद्योगों से जुड़े हुए हैं उनके स्किल डेवलपमेंट को लेकर राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम काम करेगा. प्रदेश के आने वाले बजट में निश्चित तौर पर उद्योगों को सरकार राहत प्रदान करेगी.
राजीव अरोड़ा ने राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया. यह भी पढ़ें- राजस्थान भाजपा में प्रकोष्ठ विस्तार : बुद्धिजीवी और लघु उद्योग प्रकोष्ठ का विस्तार, प्रदेश सह संयोजक और कार्यकारिणी की घोषणा..
अरोड़ा ने यह भी कहा कि बीते 2 वर्ष में कोविड-19 के कारण उद्योगों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में इन उद्योगों को संबल प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि एक बार फिर से उद्योग और निवेश से जुड़े माध्यम पटरी पर लौट सकें. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के कारण लघु उद्योग से जुड़े काफी कारीगर प्रभावित हुए हैं तो उन्हें संबल प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि अधिक से अधिक लघु उद्योग प्रदेश में स्थापित हो सके.
यह भी पढ़ें- जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने लघु उद्योग भारती की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, लोकल फॉर ग्लोबल का दिया नारा
वहीं राजस्थान सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट (Invest Rajasthan Summit) का भी आयोजन किया जा रहा है तो ऐसे में किस तरह निवेश को राजस्थान में लाया जाए और किस तरह अधिक से अधिक रोजगार इस निवेश के माध्यम से पैदा किए जाए, इसे लेकर राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम (Rajasthan Small Industries Development Corporation) काम करेगा.