राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी वसुंधरा, दिल्ली में PM मोदी और बीएल संतोष सहित इन नेताओं से की मुलाकात... - योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी वसुंधरा

शुक्रवार 25 मार्च को लखनऊ में होने वाले योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी. राजे गुरुवार को (Vasundhara Raje Delhi Tour) दिल्ली प्रवास पर रहीं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की.

Vasundhara Raje with BJP Leaders in Delhi
वरिष्ठ नेताओं से वसुंधरा की मुलाकात

By

Published : Mar 24, 2022, 9:50 PM IST

जयपुर.राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. राजे शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात (Raje Met PM Modi in Delhi) संसद भवन में हुई. बताया जा रहा है कि मोदी और राजे के बीच अलग से मुलाकात हुई. इस दौरान पार्टी से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा भी हुई.

वसुंधरा राजे ने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान (Vasundhara Discussion with BJP Senior Leaders) पार्टी व संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इसके बाद राज्य की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लंबी मुलाकात और मंत्रणा हुई. दिल्ली दौरे के दौरान वसुंधरा राजे की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से शिष्टाचार भेंट हुई. वहीं, दिल्ली संसद भवन पहुंचने पर वसुंधरा राजे का राजस्थान से जुड़े सांसदों ने अभिनंदन किया और उनके साथ बैठकर चर्चा भी की.

पढ़ें :4 राज्यों की जीत को वसुंधरा ने बताया पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व और भाजपा की नीतियों की जीत, कहा- आगे भी जारी रहेगा विजय रथ

शुक्रवार को यह रहेगा वसुंधरा राजे का कार्यक्रम : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित (Raje Will Attend Yogi Adityanath Oath Taking Ceremony) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगी. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय अतिथि (स्टेट गेस्ट) बनाया गया है. वे दोपहर प्राइवेट विमान से दिल्ली से लखनऊ जाएंगी और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर शाम को वापस दिल्ली लौट आएंगी.

पढ़ें :योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, पेश किया सरकार बनाने का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details