राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में हुई पाक हिंदू विस्थापितों की मौत पर राजे और पूनिया ने खड़े किए सवाल - Rajasthan News

जोधपुर में रविवार को पाक हिंदू विस्थापित परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Pak Hindu displaced civilian death Jodhpur
राजे और पूनिया ने खड़े किए सवाल

By

Published : Aug 9, 2020, 8:34 PM IST

जयपुर. जोधपुर के लोड़ता गांव में खेती करने वाले पाक हिंदू विस्थापित परिवार की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश भाजपा नेताओं ने इस मामले में प्रदेश गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और सरकार से इस घटना की अविलंब जांच कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, और साथ ही अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि "ये नतीजा है, सरकार के लापता होने का"

सतीश पूनिया ने किया ट्वीट

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री और सरकार से मांग की है की इस मामले की अविलंब जांच कर तथ्यों को सामने लाया जाए और त्वरित कार्यवाही की जाए. दोनों ही भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए इस पर दुख जताया और प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें-जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत

बता दें, जोधपुरमें रविवार को एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया था. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोहड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. मृतकों में दो पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details