राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर राजे और पूनिया ने जताया शोक - Former Union Minister Raghuvansh Prasad Singh

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.

Satish Poonia mourns Raghuvansh Prasad death,   Former Union Minister Raghuvansh Prasad Singh
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर राजे और पूनिया ने जताया शोक

By

Published : Sep 13, 2020, 8:24 PM IST

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. भाजपा के दोनों ही प्रमुख नेताओं ने ट्विटर के जरिए सिंह के निधन पर दुख जताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए दुख जताते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन बिहार ही नहीं पूरे देश की राजनीति के लिए भारी क्षति है. उन्होंने लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.

पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर CM गहलोत ने जताया शोक

इसी तरह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर उन्हें अत्यंत दुख हुआ है. वह सादगी की मिसाल थे. उन्होंने कहा कि मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.

सीएम अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा

किसानों को घटिया बीज देने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा. पूनिया ने ट्विटर के जरिए गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों ने शिकायत की है कि इस बार सरकार के कृषि विभाग की ओर से सहकारी समितियों के माध्यम से घटिया बीज वितरित किए गए. वह बीज पनप नहीं सका. पूनिया ने कहा कि अब ना बाजरा होगा और ना पशुओं को चारा मिलेगा. फिर ठगा गया किसान बेचारा. कर्जा माफी और बिजली माफी और अब कब होगा न्याय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details