जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेशभर से 102 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 2 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2364 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 52 हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में राजस्थान देश में 5वें नंबर पर है. भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,631 हो गई है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के 10 जिलों से कोरोना के 102 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें अजमेर से 11, बांसवाड़ा से 1, धौलपुर से 4, जयपुर से 26, जोधपुर से 25, कोटा से 24, नागौर से 1, सीकर से 1, टोंक से 8 और उदयपुर से 1 मामला सामने आया है. वहीं मंगलवार को जोधपुर और कोटा में एक-एक मरीजों की मौत हुई है.
ये पढ़ें:मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक जमा हुए 241 करोड़ रुपए, CM ने दानदाताओं का किया धन्यवाद
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले
अबतक प्रेदश के 28 जिले कोरोना संक्रमण के चपेट में है. जहां से कुल 2301 मामले सामने आए है. इसके साथ ही 63 मामले देश के बाहर से व्यक्तियों के है. अब तक अजमेर से 135, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 63, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 110, भीलवाड़ा से 35, बीकानेर से 37, चितौड़गढ़ से 8, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 9, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 859, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 40, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 400, करौली से 3, कोटा से 189, नागौर से 117, पाली से 3, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 1, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 6, टोंक से 131 और उदयपुर से 7 मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.
सैंपलिंग के आंकड़े
प्रदेश में अब तक 92,506 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 85,834 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 4308 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 770 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 584 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक प्रदेश में 52 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.
ये पढ़ें:जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
जयपुर के मेडिकल कॉलेज से भी मिला पॉजिटिव
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक व्यक्ति पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज में खलबली मच गई. दरअसल रेजिडेंट फैमिली हॉस्टल की मैस में काम करने वाला व्यक्ति पॉजिटिव आया है. यह वर्कर हॉस्टल में खाना बनाने का काम किया करता था. वर्कर के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया. आनन-फानन में वर्कर के कांटेक्ट में आए सभी लोगों की लिस्ट तैयार की गई सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.