- नगर निगम चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
प्रदेश में होने वाले नगर निगम के चुनावों के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमो में चुनाव हो रहा है. ये चुनाव 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे.
नगर निगम चुनाव का प्रचार का अंतिम दिन - पर्यावरण प्रदूषण को लेकर आज मुख्य सचिव लेंगे बैठक
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप आज लेंगे बैठक
प्रदेश में बढ़ रहें पर्यावरण प्रदूषण को लेकर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप आज महत्वपूर्ण बैठक लेंगे, जिसमें संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत करेगें प्रेस वार्ता
पूर्व यूडीएच मंत्री करेंगे आज प्रेस वार्ता
जयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत आज मैदान में उतरेंगे. शेखावत दोपहर 12 बजे से भाजपा मुख्यालय प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
- पीएम मोदी भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को PM करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के दौरान सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोदी शाम 5 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सतर्कता जागरूकता सप्ताह आज से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री आज 'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से करेंगे बात
'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से आज पीएम का वर्चुअल संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. उत्तर प्रदेश इस योजना को लागू करने वाला पहला राज्य है. मोदी उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकायों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे.
- कृषि कानूनों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक-2020 लाएगी. इसके लिए विधानसभा में 27 और 28 अक्टूबर को 2 दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है.
- हाथरस मामले के ट्रायल को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
हाथरस मामले के ट्रायल को लेकर आज होगा फैसला
उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में ट्रायल उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में होगा या दिल्ली हाईकोर्ट में, इसका फैसला आज सुप्रीम कोर्ट करेगा. सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित परिवार ने याचिका दी है कि यूपी में मामले की जांच और सुनवाई निष्पक्ष नहीं हो पाएगी. इसलिए मामले की सुनवाई दिल्ली में की जाए.
- आज से चलेगी माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली से होते हुए कटरा जाने के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने जबलपुर से नई दिल्ली से होते हुए कटरा जाने के लिए माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आज से जबलपुर से अपने निर्धारित समय से चलेगी. वहीं सात महीने से बंद अमरावती एक्सप्रेस को रेलवे फिर चलाने जा रहा है.
- दिल्ली नगर निगम चिकित्सक संघ आज से करेगा हड़ताल
दिल्ली में नगर निगम चिकित्सक का आज से हड़ताल
दिल्ली में नगर निगम के अस्पतालों में चिकित्सकों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. नगर निगम चिकित्सक संघ के डॉक्टरों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
- IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज
47 वां मैच आज सनराइर्जस हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच
आईपीएल 2020 का 47 वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.