राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात के मुख्यमंत्री को CM गहलोत की सलाह, पंजाब की तरह पड़ोसी राज्यों से मदद क्यों नहीं मांग लेते रूपाणी - शराब तस्करी

गुजरात में हो रही शराब की तस्करी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए विजय रूपाणी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है जब गुजरात में पड़ोसी राज्यों से शराब तस्करी होती है तो वे पंजाब की तरह पड़ौसी राज्यों की मदद क्यों नहीं लेते.

ashok gehlot advice to gujarat cm, CM गहलोत की सलाह

By

Published : Oct 9, 2019, 11:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गुजरात सीएम विजय रूपाणी के बीच चल रही शराब तस्करी को लेकर बहस अभी जारी है. एक बार फिर ट्वीट के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और वहां के ज्यादातर लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि पड़ोसी राज्यों से वहां शराब तस्करी के माध्यम से पहुंचती है. इसके लिए उनको चाहिए था कि वह पड़ोसी राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान के साथ कोआर्डिनेशन बनाते.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी गुजरात के मुख्यमंत्री को सलाह

अंग्रेजी में किए गए ट्वीट जरिए उन्होंने लिखा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री को पड़ोसी राज्यों से इस तस्करी को रोकने के लिए साझा समझौता तैयार करने के लिए रिक्वेस्ट करनी चाहिए थी. ताकि गुजरात में शराबबंदी पूरी तरीके से लागू हो सके.

मुख्यमंत्री अपने ट्वीट में पंजाब का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री जिस तरीके से ड्रग्स की स्मगलिंग को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ संपर्क में रहते हैं. उस तरीके से कभी गुजरात सरकार और रुपाणी जी ने पड़ोसी राज्यों से बात नहीं की, उन्होंने कभी भी पड़ोसी राज्यों से सहायता नहीं मांगी. जिससे कि गुजरात में शराब पर लगा बैन बेहतर तरीके से लागू हो सके.

पढ़ेंः शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें

गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी को लेकर अशोक गहलोत और विजय रूपाणी में वाक्‌युद्ध छिड़ा हुआ है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अशोक गहलोत को चुनौती ये दी थी कि वे राजस्थान में शराबबंदी करके दिखाएं. इसके पलटवार में सीएम गहलोत ने कहा था कि सिद्ध कर दें कि गुजरात में शराब आसानी से नहीं मिलती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details