राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2020 : राजस्थान की जनता ने 25 सांसद जिताए, फिर भी मिली निराशा- मंत्री सालेह मोहम्मद - केन्द्रीय बजट 2020

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2020 पेश किया. सत्ता पक्ष और उनके समर्थन वाली पार्टियां इसे अभूतपूर्व बजट बता रही हैं. वहीं विपक्षी दल इसे निराशाजनक बता रहे हैं. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें खबर...

Budget announcements 2020, आम बजट 2020
Minister Saleh Mohammad

By

Published : Feb 1, 2020, 4:26 PM IST

जयपुर.आम बजट 2020 (Union Budget 2020) को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई को कम करने पर कोई काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद जीता कर भेजने के बावजूद प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिला.

आम बजट 2020 से राजस्थान की जनता को मिली निराशा : मंत्री सालेह मोहम्मद

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में आम आदमी को टैक्स का कोई नया भार नहीं झेलना पड़ेगा लेकिन राजस्थान के मंत्रियों को यह बजट कोई खास पसंद नहीं आया है. मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि पिछली बार भी बजट में युवा और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई थी लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ.

पढ़ेंःबजट में हर वर्ग का ध्यान, अब तक का सबसे बेहतरीन बजट : दुष्यंत चौटाला

मंत्री ने कहा राजस्थान सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट में किसानों के लिए ऐसी कोई राहत नहीं दी गई है. वहीं, रोजगार को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि इसे कम करने के लिए कोई प्रावधान होना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details