जयपुर. 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th national shooting championship) में राजस्थान की निशानेबाज दर्शना राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर और जूनियर वर्ग में प्रदेश के लिए मेडल जीते हैं. सीनियर वर्ग में दर्शना ने स्वर्ण (Gold Medal) और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया.
शॉटगन (ट्रेप, स्कीट व डबल ट्रेप) की 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप पंजाब के पटियाला में नेशनल राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही है. 14 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शूटिंग से जुड़े अलग-अलग इवेंट आयोजित किए जाएंगे.