राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'रिस्कनामा 2' में नजर आएंगे नंदलाल गुर्जर, फिल्म में दबंग पुलिस वाले की भूमिका - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के युवा नंदलाल गुर्जर अरुण नागर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रिस्कनामा 2' में दबंग पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. नंदलाल गुर्जर ने भीलवाड़ा के आसींद गाव से निकल कर कड़ी मेहनत और लगन की दम पर मुंबई तक का सफर तय किया है.

Nandlal Gurjar film Risknama 2, Rajasthan actor Nandlal Gurjar
'रिस्कनामा 2' में नजर आएंगे नंदलाल गुर्जर

By

Published : Dec 25, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान के ग्रामीण अंचल के युवा नंदलाल गुर्जर फिल्मी दुनिया की चाह में अपनी कड़ी लगन और मेहनत से गांव से मुंबई तक का सफर तय कर चुके हैं. मूलरूप से भीलवाड़ा के आसींद गांव के नंदलाल गुर्जर हाल ही में बनी फिल्म 'रिस्कनामा 2' में दबंग पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. अरुण नागर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म रिस्कनामा 2 जल्द ही रिलीज होगी.

फिल्म रिस्कनामा 2 कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के जीवन पर आधारित है. जिसमें कैसे आजकल के युवा ड्रग्स का सेवन करने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते और ड्रग्स माफियाओं के चंगुल में फंस जाते हैं, जिसके बाद उनके घरवालों को कितने दुख और मुसीबतों का सामना करना है. इसी सामाजिक मुद्दे को फिल्म में दर्शाया गया है. यह फिल्म युवाओं को सही दिशा दिखाने में कामयाब रहेगी.

पढ़ें-भरतपुरः जाट समाज और राज्य सरकार के बीच इन मांगों पर बनी सहमति

इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे 90 के दशक के सुपरस्टार अविनाश वधावन जो अक्षय कुमार, राहुल रॉय, दिव्या भारती, अजय देवगन के साथ अभिनय कर चुके हैं और अब उन्हीं के साथ आसींद के युवा नंदलाल अपने अभिनय के दम पर अपने हुनर को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details