जयपुर. राजस्थान के ग्रामीण अंचल के युवा नंदलाल गुर्जर फिल्मी दुनिया की चाह में अपनी कड़ी लगन और मेहनत से गांव से मुंबई तक का सफर तय कर चुके हैं. मूलरूप से भीलवाड़ा के आसींद गांव के नंदलाल गुर्जर हाल ही में बनी फिल्म 'रिस्कनामा 2' में दबंग पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. अरुण नागर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म रिस्कनामा 2 जल्द ही रिलीज होगी.
फिल्म रिस्कनामा 2 कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के जीवन पर आधारित है. जिसमें कैसे आजकल के युवा ड्रग्स का सेवन करने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते और ड्रग्स माफियाओं के चंगुल में फंस जाते हैं, जिसके बाद उनके घरवालों को कितने दुख और मुसीबतों का सामना करना है. इसी सामाजिक मुद्दे को फिल्म में दर्शाया गया है. यह फिल्म युवाओं को सही दिशा दिखाने में कामयाब रहेगी.