जयपुर.फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राजस्थान के 37 आवासीय स्कूलों को ईट-राइट-स्कूल के तौर पर मान्यता प्रदान करते हुए सर्टिफिकेट जारी किए हैं. देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ राजस्थान के 37 राजकीय आवासीय विद्यालयों को यह प्रमाण पत्र जारी किया गया (Eat right school in Rajasthan) है. इन विद्यालयों को उच्च गुणवत्तायुक्त, हाईजैनिक एवं पौष्टिक खाने के सभी मानक पूरे करने के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. इसके अलावा हाल ही में मसाला चौक और जयपुर चौपाटी मानसरोवर को भी क्लीन स्ट्रीट फूड हब का सर्टिफिकेट जारी किया गया था.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना है कि खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय के अधिकारियों ने सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों को चिन्हित किया. इसके बाद स्कूलों के शैक्षणिक स्टॉफ, खाना पकाने वाले स्टॅाफ एवं विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन सभी को फूड सेफ्टी मानकों की जानकारी दी गई. हरी फल सब्जियों से लेकर पके हुए खाने तक को किस प्रकार हाइजैनिक तरीके से परोसा जाता है, खाया जाता है और किस प्रकार संधारित किया जाता है, यह सभी जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान प्रदान दी गई. बच्चों एवं स्कूली स्टॉफ में जागरूकता के लिए फूड सेफ्टी संबंधित टेस्ट आयोजित करवाये गये. बच्चों के बीच खाद्य सुरक्षा विषय पर पेन्टिग कम्पीटिशन आयोजित करवाये गए तथा शपथ कार्यक्रम भी आयोजित करवाये गए.