राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या आतंकवादियों की बौखलाहट : सतीश पूनिया - Satish Poonia

जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर पर आतंकी हमले को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश ने आतंकवादियों की बौखलाहट बताया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकी बौखला गए हैं.

truck driver killed in Jammu Kashmir, ट्रक ड्राइवर शरीफ खान

By

Published : Oct 15, 2019, 6:05 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकवादी बौखला गए हैं और इसीलिए वे इस तरह की छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह बात मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही.

जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या को पूनिया ने बताया आतंकवादियों की बौखलाहट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि लंबे अर्से बाद जम्मू-कश्मीर में इस तरह की आतंकवादी घटना हुई है. इससे पहले जम्मू- कश्मीर में 41 हजार निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं. इसमें शरीफ खान जैसे लोग लोग, जवान और आम लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं आतंकवादियों की बौखलाहट का परिचायक है.

पढ़ेंःकांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 और 35 ए हटाया है और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवादियों पर शिकंजा कसा है उसी से आतंकवादी बौखला गए हैं. सतीश पूनियां ने शरीफ खान को श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि ट्रक चला कर अपना जीवन यापन करने वाले उसके परिवार पर जरूर संकट आया होगा और हम कोशिश करेंगे कि इस समय उनके परिवार को संबल मिले.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: सीकर के लाल को वर्ल्ड की सेकेंड रैंक वाली यूनिवर्सिटी ने बुलाया..मुफ्त में होगी सारी पढ़ाई

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सेब लेकर जा रहे राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी. ट्रक मालिक के साथ भी मारपीट की थी. ट्रक ड्राइवर का नाम शरीफ खान था और वह भरतपुर का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details