जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकवादी बौखला गए हैं और इसीलिए वे इस तरह की छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह बात मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि लंबे अर्से बाद जम्मू-कश्मीर में इस तरह की आतंकवादी घटना हुई है. इससे पहले जम्मू- कश्मीर में 41 हजार निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं. इसमें शरीफ खान जैसे लोग लोग, जवान और आम लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं आतंकवादियों की बौखलाहट का परिचायक है.
पढ़ेंःकांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ