राजस्थान

rajasthan

जयपुर: स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में राजस्थानी परंपरागत परिधान आकर्षण का केंद्र

By

Published : Feb 24, 2021, 6:57 PM IST

राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग की ओर से राजस्थान हॉट पर आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में राजस्थानी परंपरागत प्रिंट की साड़ियां और परिधान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो, jaipur news
जयपुर में स्पेशल हैंडलूम एक्सपो

जयपुर.राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग की ओर से राजस्थान हॉट पर आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में राजस्थानी परंपरागत प्रिंट की साड़ियां और परिधान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 19 फरवरी से जलमहल के सामने स्थित राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग के राजस्थान हॉट पर हैंडलूम एक्सपोर्ट 4 मार्च तक चलेगा. राजस्थान हॉट पर आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में प्रवेश निशुल्क रखा गया है. उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने एक्सपो में खरीदारी करने आई महिलाओं और युवतियों से फीडबैक लेते हुए बताया कि राजस्थानी परंपरागत प्रिंट और डिजाइन के प्रति लोगों की आज भी पसंद और इनके प्रति उत्साह देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े:रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार

राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग की ओर से भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में देश के कोने कोने की बुनकर समितियों के हैंडलूम उत्पाद देखने, परखने और खरीदने का अवसर मिल रहा है. आयुक्त अर्चना सिंह के मुताबिक कोरोना के दौर के बाद यह पहला अवसर है जब राजस्थान सरकार की ओर से देश और प्रदेश के बुनकरों और आम नागरिकों को साझा मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है. 15 दिवसीय एक्सपो के माध्यम से जयपुर वासियों को परंपरागत राजस्थानी प्रिंट के परिधानों के साथ ही अन्य प्रदेशों के बुनकरों के हाथ की जादूगरी से रूबरू होने का अवसर मिलेगा.

उद्योग विभाग की ओर से आयोजित इस हैंडलूम एक्सपो में राजस्थान हैंडलूम डवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से 5 स्टालों में अजरख, बगरू, सांगानेरी, कोटा डोरिया, लहरिया, बंधेज, मोठड़ी, कॉटन शिल्क और मुगल प्रिंट के एक से एक डिजाइनदार कुर्ती, दुपट्टे, सलवार सूट और साड़ियां बिक्री के लिए प्रदर्शित किए गए हैं. अजरख, सांगानेरी, बगरू और मुगल प्रिंट के बेड कवर और ड्रेस मटेरियल खासा पसंद किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े:भंवरी देवी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, जल्द से जल्द पूरे करें बयान मुलजिम

राजस्थान राज्य बुनकर संघ और राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्टाल पर भी राजस्थानी परंपरागत प्रिंट और डिजाइन को प्रमोट करने वाली साड़ियां परिधान प्रदर्शित और बिक्री किए जा रहे हैं. उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक एसएस शाह के मुताबिक नेशनल हैंडलूम एक्सपो का केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से आयोजन किया गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई प्रदेशों की बुनकर समितियां इस एक्सपो में अपने हैंडलूम उत्पाद प्रदर्शित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details