जयपुर.राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग की ओर से राजस्थान हॉट पर आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में राजस्थानी परंपरागत प्रिंट की साड़ियां और परिधान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 19 फरवरी से जलमहल के सामने स्थित राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग के राजस्थान हॉट पर हैंडलूम एक्सपोर्ट 4 मार्च तक चलेगा. राजस्थान हॉट पर आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में प्रवेश निशुल्क रखा गया है. उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने एक्सपो में खरीदारी करने आई महिलाओं और युवतियों से फीडबैक लेते हुए बताया कि राजस्थानी परंपरागत प्रिंट और डिजाइन के प्रति लोगों की आज भी पसंद और इनके प्रति उत्साह देखा जा रहा है.
यह भी पढ़े:रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार
राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग की ओर से भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में देश के कोने कोने की बुनकर समितियों के हैंडलूम उत्पाद देखने, परखने और खरीदने का अवसर मिल रहा है. आयुक्त अर्चना सिंह के मुताबिक कोरोना के दौर के बाद यह पहला अवसर है जब राजस्थान सरकार की ओर से देश और प्रदेश के बुनकरों और आम नागरिकों को साझा मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है. 15 दिवसीय एक्सपो के माध्यम से जयपुर वासियों को परंपरागत राजस्थानी प्रिंट के परिधानों के साथ ही अन्य प्रदेशों के बुनकरों के हाथ की जादूगरी से रूबरू होने का अवसर मिलेगा.