जयपुर.देशभर में राजस्थानी फोक सॉन्ग के जरिए अनूठी पहचान बनाने वाली सिंगर रजनीगंधा शेखावत का नया सॉन्ग 'लालम लाल' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'कागज' में रजनीगंधा का गाना आया है.
बता दें, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. खास बात यह है कि सिंगर रजनीगंधा को इस गाने के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है. इस दौरान उन्हें ये पता नहीं था कि यह किस फिल्म के लिए है, जब गाना रिकॉर्ड हुआ तो पता चला कि इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक कर रहे हैं और तब पता चला कि फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन की है.
यह भी पढ़ेंःरणथंभौर में बॉलीवुड सितारों ने उठाया टाइगर साइटिंग का लुत्फ
सिंगर रजनीगंधा शेखावत ने बताया कि यह गाना 'लालम लाल' उनके किए बहुत खास है, क्योंकि ये संदीपा धर पर फिल्माया गया है. उनका मानना है कि इंडिपेंडेंट सिंगर्स को प्लेबैक सॉन्ग रोजाना नहीं मिलते हैं. ऐसे में यह काफी एक्साइटिंग मौका है. प्लेबैक सॉन्ग एक टीम डिसाइड करती है और फिर उसे कई आवाज में तैयार करवाया जाता है.
फिलहाल, कोरोना के चलते पिछले 10 महीनों से सिंगर रजनीगंधा शेखावत जयपुर नहीं आ पाई हैं और अपने परिवार से दूर हैं. उन्होंने कहा कि, अब वो जल्द जयपुर लौटेंगी और कुछ राजस्थानी सॉन्ग्स और फिल्मों के प्रोजेक्ट साइन किए हैं, जिनका अनाउसमेंट करेंगी.