राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली की इन दो सीटों पर राजस्थानियों की नजर, एक से जुड़ी है ओला परिवार की साख - अकांक्षा ओला

दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होने हैं. पूरे देश की नजरें इस चुनाव में हार जीत पर हैं. लेकिन खासतौर पर दो सीटें ऐसी हैं जिन पर राजस्थान के नेताओं की दिलचस्पी नजर आ रही है. इनमें से भी एक सीट ऐसी है, जहां शेखावाटी अंचल के कद्दावर राजनीतिक परिवार ओल की साख दांव पर लगी है....

दिल्ली विधानसभा चुनाव, delhi assembly election
delhi assembly election results

By

Published : Feb 3, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:39 PM IST

जयपुर. वैसे तो राजस्थान के तमाम नेता दिल्ली की सभी सीटों पर चुनावों में प्रचार कर रहें है लेकिन इनमें से दो सीटें खास मायने रखती हैं. खासतौर पर कांग्रेस के लिए. ये सीटे हैं मॉडल टाउन और बदली विधानसभा सीट, जिनके साथ राजस्थान के कांग्रेस नेताओं का सीधा जुड़ाव है.

दिल्ली विधानसभा चुनावों पर राजस्थानियों की खास नजर

दिल्ली की बदली विधानसभा सीट से देवेन्द्र यादव कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. देवेन्द्र यादव भले ही दिल्ली से चुनाव लड रहें हों लेकिन बीते राजस्थान विधानसभा चुनावों की कमान उनके हाथ में सह प्रभारी के तौर पर थी. जिसके चलते राजस्थान के तमाम कांग्रेसी नेताओं से उनके सम्बंध हैं.

पढ़ेंः BJP विधायक के विवादित बोल, कहा- भारत माता को मुर्दाबाद कहने वालों को हम कुचल देंगे

राजस्थान से जितने भी नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटे हैं वो देवेन्द्र यादव की सीट पर जरूर जा रहें हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को देवेन्द्र यादव के पक्ष में जमकर प्रचार किया और सभाओं को संबांधित किया.

वहीं, राजस्थान के नेताओं की नजर में दूसरी हॉट सीट है मॉडल टाउन जहां से दिवंगत जाट नेता शीशराम ओल की पौत्रवधू कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदना में हैं. इस सीट पर प्रचार के लिए पूरा ओला परिवार जुटा हुआ है. इस सीट पर प्रचार की कमान खुद सचिन पायलट संभाल रहे हैं. इसके अलावा कई स्टार प्रचारक भी इस सीट पर प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंःओला परिवार की तीसरी पीढ़ी दिल्ली के चुनावी मैदान में, पौत्रवधू आकांक्षा ओला को मॉडल टाउन से मिला टिकट

इस सीट से राजस्थान के कद्दावर राजनीतिक घरानों में शामिल ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में राजनीतिक विरासत संभालने के नए मायने तय हो जाएंगे. इसका असर झुंझुनू की विरासत में भी दिखेगा. क्योंकि यहां शीशराम ओला के पौत्र अमित ओला अपनी जमीन तैयार करेंगे. यही वजह है कि इन दोनों सीटों पर राजस्थान के नेताओं की नजरें टिकी हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस ने अपने 70 नेताओं को प्रचार के लिए दिल्ली में लगाया है. जिसमें मंत्री रमेश मीणा, गोविंद डोटासरा, ममता भूपेश, के साथ ही विधायक कृष्णा पुनिया, प्रशांत बैरवा, मुरारी लाल मीणा, प्रदेश महासचिव ज्योति खण्डेवाल समेत 70 नेता प्रचार में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details