जयपुर.विदेशों में फंसे प्रवासियों को वापस राजस्थान लाने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में अब वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी राजस्थानियों को सितंबर महीने में जयपुर लाया जाएगा. खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं संयोजक डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत सितंबर में 6 फ्लाइट से प्रवासी राजस्थानीयों को वापस जयपुर लाने का कार्यक्रम तय किया गया है. इनमें आबू धाबी से दो और दुबई से चार उड़ानों से प्रवासी जयपुर पहुंचेंगे.
शुक्रवार को एक फ्लाइट पहुंची जयपुर
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को भी आबू धाबी से एक फ्लाइट 175 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. ऐसे में फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनका मेडिकल चेकअप किया गया. इसके साथ ही सभी यात्रियों को पुलिस की सुरक्षा के बीच में राजस्थान रोडवेज की बसों से संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भिजवाया गया. कुछ लोगों को उनके घरों पर क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई.