राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राजस्थानी दाल बाटी चूरमा लोगों की पहली पसंद - अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र

धर्मनगरी में अंतरराष्ट्रीय गीता मेले में लगे स्टालों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है. वहीं स्टोर के अंदर खाद्य पदार्थ के लगे स्टाल लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

geeta jayanti mahotsav kurukshetra, कुरुक्षेत्र न्यूज
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राजस्थानी दाल बाटी चूरमा लोगों की पहली पसंद

By

Published : Nov 30, 2019, 3:48 AM IST

कुरुक्षेत्र: राजस्थानी दाल बाटी की बात करें तो यहां लगे राजस्थानी फूड स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ इसे खाने के लिए बढ़ रही है और यहां हरियाणा के लोगों को अपने पड़ोसी राज्य राजस्थान का दाल बाटी चूरमा, मूंग हलवा और मिठो चूरमें से बने लड्डू भी काफी पसंद आ रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राजस्थानी दाल बाटी चूरमा लोगों की पहली पसंद

राजस्थानी फूड्स स्टाल के मालिक ने बताया कि यहां वह हर साल आते हैं और यहां उनके द्वारा बनाए व्यंजन लोगों को काफी पसंद आते हैं. पिछली बार जो पर्यटक यहां आए थे, वह आकर खुद यहां हमारे स्टाल के बार में पूछते हैं और स्टॉल पर पहुंचकर खाने का आनंद उठाते हैं.

पढ़ें- अलवर सरस डेयरी में हुई आमसभा, दूध पलकों ने रखी समस्या

इतना ही नहीं हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के स्टॉल लगाने वाले जो दुकानदार हैं वह भी यहीं आकर भोजन करते हैं. जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ रही है उन्हें यहां मुनाफा तो मिल ही रहा है साथ राजस्थानी परंपरागत व्यंजन उनका स्वाद भी लोगों तक पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details