राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानी कलाकारों को अब आसानी से मिलेगा टीवी इंडस्ट्री में काम करने का मौका - rajasthan latest hindi news

राजस्थान के कलाकारों को अब आसानी से टीवी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलगा. ऐसा इसलिए क्योंकि क्राइम स्टॉप और रिश्तों में जिंदगी जैसे टीवी शो के प्रोड्यूसर अमित तिवारी और सेलिब्रिटी राइटर राजेश बेरी अपने टीवी शो की शूटिंग जयपुर समेत आस-पास की लोकेशन पर करने जा रहे हैं, जिससे स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा.

राजस्थानी कलाकारों को टीवी शो में काम का मौका, Rajasthani artists get work
राजस्थानी कलाकारों को टीवी शो में काम का मौका

By

Published : Nov 2, 2020, 9:49 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी का बुरा असर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. इसके चलते कई कलाकारों और इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने पलायन कर लिया है. ऐसे में अब धीरे-धीरे कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुए काम शुरू हुआ है. वहीं राजस्थान के इस इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को अब टीवी शो में मौका मिलेगा, जिसकी शूटिंग भी राजस्थान में ही होगी.

राजस्थानी कलाकारों को टीवी शो में काम का मौका

क्राइम स्टॉप और रिश्तों में जिंदगी जैसे टीवी शो के प्रोड्यूसर अमित तिवारी और सेलिब्रिटी राइटर राजेश बेरी अपने टीवी शो की शूटिंग जयपुर समेत आस-पास की लोकेशन पर करने जा रहे हैं, जिससे स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा. इसको लेकर राइटर राजेश बेरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि, इस शो को बॉलीवुड एक्टर रवि किशन होस्ट करेंगे. उनका मकसद कलाकारों और तकनीशियन को उनके ही शहर में उन्हें वहीं काम देना है, जो वो मुंबई जा कर करते हैं.

पढे़ंःभरतपुर के डीग में मिठाइयों की दुकान पर छापामार कार्रवाई, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

प्रोड्यूसर अमित तिवारी ने बताया कि, हमारे इमोशनल और लव स्टोरी से जुड़े टीवी शो रिश्तों में जिंदगी में आने वाले दिनों इस शो से कई कलाकार जुड़ने जा रहे हैं. इसमें युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलेगा. इसकी शूटिंग भरतपुर के बीहड़ों के अलावा लालसोट, कोटा, अजमेर सहित आस-पास के क्षेत्रों में की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details