जयपुर.कोरोना महामारी का बुरा असर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. इसके चलते कई कलाकारों और इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने पलायन कर लिया है. ऐसे में अब धीरे-धीरे कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुए काम शुरू हुआ है. वहीं राजस्थान के इस इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को अब टीवी शो में मौका मिलेगा, जिसकी शूटिंग भी राजस्थान में ही होगी.
क्राइम स्टॉप और रिश्तों में जिंदगी जैसे टीवी शो के प्रोड्यूसर अमित तिवारी और सेलिब्रिटी राइटर राजेश बेरी अपने टीवी शो की शूटिंग जयपुर समेत आस-पास की लोकेशन पर करने जा रहे हैं, जिससे स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा. इसको लेकर राइटर राजेश बेरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि, इस शो को बॉलीवुड एक्टर रवि किशन होस्ट करेंगे. उनका मकसद कलाकारों और तकनीशियन को उनके ही शहर में उन्हें वहीं काम देना है, जो वो मुंबई जा कर करते हैं.