राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऋषिकेश गंगा की तेज बहाव में डूबा सेना का जवान, SDRF ने शव किया बरामद - Jaipur Latest News

ऋषिकेश में राजस्थान से आया सेना का एक जवान गंगा की तेज बहाव में (Rajasthani Army Jawan Drowned) बह गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसके बाद युवक का शव एक टापू से बरामद किया गया.

Army jawan flow in Rishikesh Ganga
ऋषिकेश गंगा की तेज बहाव में डूबा सेना का जवान

By

Published : Jul 5, 2022, 10:20 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के फूल चट्टी के पास राजस्थान निवासी एक सेना का जवान (25 वर्षीय) गंगा में नहाते समय (Rajasthan Hindi News) बह गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद 2 किलोमीटर आगे से युवक का शव एक टापू से बरामद किया.

लक्ष्मण झूला पुलिस ने कहा राजस्थान से 6 लोगों का दल ऋषिकेश घूमने के लिए आया था. दल के सभी लोग फूल चट्टी के पास घूमने गए थे. वहां सभी गंगा में स्नान करने लगे, नितुल नदी की तेज बहाव में बहने लगा. नितुल को गंगा में बहते देख उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.

ये भी पढ़ें:Lightning in Banswara : बांसवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

देखते ही देखते नितुल तेज बहाव में आंखों से ओझल हो गया. सूचना पर लक्ष्मण झूला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम फूल चट्टी के पास गंगा की उफनती लहरों के बीच सर्च अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने कहा गंगा में डूबे युवक को घटना स्थल से 2 किलोमीटर आगे नीम बीच के पास एक टापू से शव बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details