ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के फूल चट्टी के पास राजस्थान निवासी एक सेना का जवान (25 वर्षीय) गंगा में नहाते समय (Rajasthan Hindi News) बह गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद 2 किलोमीटर आगे से युवक का शव एक टापू से बरामद किया.
लक्ष्मण झूला पुलिस ने कहा राजस्थान से 6 लोगों का दल ऋषिकेश घूमने के लिए आया था. दल के सभी लोग फूल चट्टी के पास घूमने गए थे. वहां सभी गंगा में स्नान करने लगे, नितुल नदी की तेज बहाव में बहने लगा. नितुल को गंगा में बहते देख उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.