राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने 10 पिस्तौल, 10 कट्टे और 50 जिंदा कारतूसों के साथ राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार - rajasthan jaipur news

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. जो कि राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी युवक से 10 पिस्तौल, 10 कट्टे और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

delhi police, delhi police special cell, smuggling of illegal weapons delhi, डीसीपी प्रमोद कुशवाहा, अवैध हथियारों की तस्करी दिल्ली, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, दिल्ली क्राइम न्यूज, dcp pramod kushwaha, latest delhi crime news, delhi crime news etv bharat, rajasthan jaipur news, राजस्थान, जयपुर ताजा हिंदी खबर
राजस्थान का एक आरोपी युवक दिल्ली पुलिस की हिरासत में

By

Published : Jan 4, 2020, 3:53 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर.अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक युवक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान साजिद के रूप में की गई है. इसके पास से 20 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

राजस्थान का एक आरोपी युवक दिल्ली पुलिस की हिरासत में

दिल्ली-एनसीआर में हथियारों का सप्लाई

साजिद दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था. इस मौके पर स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने छापा मार कर किया गिरफ्तार

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. खासतौर से राजधानी में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध हथियार इस्तेमाल करने वाले बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल को सूचना मिली कि अवैध हथियारों की खेप लेकर राजस्थान निवासी साजिद तालकटोरा पार्क के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में वृद्ध मां की निर्मम हत्या, बेटी घर से गायब

ये हथियार हुए बरामद

पुलिस के अनुसार, तलाशी में उसके पास से 10 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, 10 कट्टे और 50 कारतूस बरामद हुए.

ट्रक चालक ऐसे बना तस्कर

  • पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया साजिद राजस्थान के मेवात का रहने वाला है. वह विवाहित है और उसके 5 बच्चे हैं. वह पहले ट्रक चलाता था. इसके बाद वह धार में ढाबा चलाने लगा.
  • यहां उसकी मुलाकात कुछ हथियार बनाने वालों से हुई. इसके साथ ही कुछ ऐसे युवक भी उसे मिले, जो यहां से हथियार ले जाकर सप्लाई करते थे.
  • इनके साथ वह भी दिल्ली-एनसीआर में हथियार सप्लाई करने लगा. वह मध्य प्रदेश से 8 हजार रुपए में खरीदी गई पिस्तौल और 2 हजार में खरीदे गए कट्टे को एनसीआर के बदमाशों को 20 से 25 हजार और चार से पांच हजार रुपए में बेचता था. वह तीन साल से हथियारों की तस्करी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details