जयपुर.राजस्थान यूथ कांग्रेस को मंगलवार को 7 साल बाद नया अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी मिल जाएगी. राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों का परिणाम मंगलवार को जारी होगा. इससे पहले जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के परिणाम 27 फरवरी और 28 फरवरी को जारी करने का निर्णय लिया गया था.
लेकिन अब सभी पदों के नतीजे एक साथ 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इस बार यूथ कांग्रेस के चुनाव ऑनलाईन हुए थे, तो सभी पदों के लिए परिणाम भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. मंगलवार सुबह 10 बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे और कहा जा रहा है कि दोपहर 2:00 बजे तक सभी पदों के नतीजे ऑनलाइन घोषित कर दिए जाएंगे.
पढ़ें-अपनी ही पार्टी के महापौर के खिलाफ भाजपा पार्षद, नगर निगम आयुक्त के कक्ष का किया घेराव