जयपुर.पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने साइकिल रिक्शा और रस्सी से खींची कारें खींची. देश में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस अब सड़कों पर उतर रही है और केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लग रहे टैक्स को कम करने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में आज राजस्थान युवक कांग्रेस की ओर से भी पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किए गए.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन - petrol- diesel price hike
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रस्सी से कारें खींची और रिक्शा पर मोटरसाइकिल रखकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से पेट्रोल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की.
राजधानी जयपुर में भी यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष संजीता सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर को लेकर कांग्रेस कार्यालय से पानी पेच तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप तक कार एवं मोटरसाइकिल खींच कर अपना विरोध जताया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के नेताओं ने साइकिल रिक्शा और हाथ से कारों को खींचा और मोटरसाइकिल को रिक्शा पर रखकर चलाया.
यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि देश में जिस तरीके से पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं उससे आम जनता प्रताड़ित हो रही है. गरीब एवं आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. केंद्र सरकार पेट्रोल के दाम कम करके जनता को राहत प्रदान करें.