राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: यूथ कांग्रेस का ऑनलाइन चुनाव शनिवार से होगा शुरू, 4 लाख 10 हजार मतदाता करेंगे वोट

राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनाव शनिवार से ऑनलाइन शुरू किए जाएंगे. ये मतदान की प्रक्रिया 2 दिन चलेगी. जिसमें प्रदेश भर के 4 लाख 10 हजार मतदाता इस एप के जरिए चुनाव में अपना मतदान कर सकेंगे.

राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव, jaipur news
शनिवार से राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव

By

Published : Feb 21, 2020, 4:59 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर शनिवार से ऑनलाइन एप से वोटिंग शुरू होगी. 2 दिन चलने वाली वोटिंग में 106 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 22 फरवरी को मतदान करेंगे. वहीं, 94 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 23 फरवरी को मतदान कर सकेंगे.

शनिवार से राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव

बता दें, कि यूथ कांग्रेस की ओर से इस बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजस्थान संगठन चुनाव में एप के जरिए वोटिंग करवाई जा रही है. प्रदेश चुनाव अधिकारी जगदीश संधू ने बताया कि प्रदेश भर के 4 लाख 10 हजार मतदाता इस एप के जरिए चुनाव में अपना मतदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा एक मतदाता 5 वोट करेगा. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, राज्य महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार अपना मत डाल सकेंगे.

पढ़ें-रिक्त पदों को भरने में जुटा मेट्रो प्रशासन, 39 पदों पर की जा रही भर्ती, 33 पद और किए जा रहे सृजित

संधू के अनुसार 27 फरवरी को जिला और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं 28 फरवरी को प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के परिणाम ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. जिसमें मंत्री साले मोहम्मद के भाई अमर दीन फकीर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुमित भगासरा और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रहें वर्तमान विधायक मुकेश भाकर शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details