जयपुर.राजस्थान यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर शनिवार से ऑनलाइन एप से वोटिंग शुरू होगी. 2 दिन चलने वाली वोटिंग में 106 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 22 फरवरी को मतदान करेंगे. वहीं, 94 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 23 फरवरी को मतदान कर सकेंगे.
बता दें, कि यूथ कांग्रेस की ओर से इस बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजस्थान संगठन चुनाव में एप के जरिए वोटिंग करवाई जा रही है. प्रदेश चुनाव अधिकारी जगदीश संधू ने बताया कि प्रदेश भर के 4 लाख 10 हजार मतदाता इस एप के जरिए चुनाव में अपना मतदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा एक मतदाता 5 वोट करेगा. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, राज्य महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार अपना मत डाल सकेंगे.